BlogSliderउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़राज्य-शहर

Uttarpradesh News : स्नातक छात्रों के लिए SPEL कार्यक्रम के तहत नारकोटिक्स और मानव तस्करी पर जागरूकता अभियान आयोजित

Uttarpradesh news: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के महिला अपराध विभाग ने SPEL कार्यक्रम में स्नातक छात्रों को नारकोटिक्स, मानव तस्करी और एनडीपीएस अधिनियम पर जागरूक किया। 40 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। ANTF के अधिकारी राजकुमार पांडेय ने नारकोटिक्स तस्करी, जबकि थाना AHT के अधिकारियों ने मानव तस्करी पर जानकारी दी। छात्रों को पुलिस की शाखाओं का दौरा कराकर अपराध रोकथाम की प्रक्रिया का व्यावहारिक अनुभव दिया गया।

Uttarapradesh News : पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के महिला अपराध विभाग के तत्वावधान में आयोजित स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिएंशल लर्निंग (SPEL) प्रोग्राम के तहत स्नातक के छात्रों को नारकोटिक्स, मानव तस्करी और एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस लाइन यातायात सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें 40 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम का आयोजन पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशों के अनुरूप किया गया। महिला अपराध की अपर पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन हुआ, जहां छात्र-छात्राओं को अपराध के विभिन्न पहलुओं और उससे निपटने के उपायों की जानकारी दी गई।

पढ़ें: उत्तराखंड में IFS अफसरों के प्रमोशन को मिली हरी झंडी, डीपीसी के बाद कई नामों पर लगी मुहर

नारकोटिक्स और एनडीपीएस अधिनियम पर विशेष सत्र


कार्यक्रम के दौरान, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) वाराणसी के पुलिस उपाधीक्षक, श्री राजकुमार पांडेय ने छात्रों को नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों की अवैध तस्करी से संबंधित कानूनी पहलुओं पर जानकारी दी। उन्होंने एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों, अपराध पंजीकरण की प्रक्रिया, तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति को जब्त करने के तरीकों और इस अधिनियम के तहत दिए जाने वाले दंड के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही उन्होंने मादक पदार्थों के समाज पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में भी चर्चा की, जिससे छात्र-छात्राओं को इस समस्या की गंभीरता समझने में मदद मिली।

Uttarpradesh news: Awareness campaign on Narcotics and Human Trafficking organised under SPEL programme for undergraduate students

मानव तस्करी पर जागरूकता सत्र


थाना AHT (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग) के अधिकारियों, उप-निरीक्षक अनीता चौहान, बृजेश पांडेय, और घनश्याम तिवारी ने छात्रों को मानव तस्करी से जुड़े मामलों और उससे निपटने के लिए थाना AHT की भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने मानव तस्करी से पीड़ित व्यक्तियों की सहायता और पुनर्वास के उपायों के साथ-साथ इस अपराध की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और कानूनों की जानकारी दी।

Political News: Find Today’s Latest Uttarpradesh news, Political Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

व्यावहारिक अनुभव के लिए भ्रमण


कार्यक्रम के अंत में, छात्रों को पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं का दौरा कराया गया। इसमें रिजर्व पुलिस लाइन, यातायात लाइन, साइबर सेल, साइबर थाना, थाना AHT, और ANTF शाखा शामिल थीं। छात्रों को इन विभागों के कामकाज, उनकी उपयोगिता, और क्रियान्वयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अनुभव ने छात्रों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका को समझने का व्यावहारिक दृष्टिकोण प्रदान किया।

Latest ALSO New Update Uttarpradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

छात्रों के लिए संदेश


इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध ने छात्रों को कानून और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने और अपने आस-पास की समस्याओं के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को समाज में व्याप्त बुराइयों और अपराधों को समझने और उनके उन्मूलन में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं।

उल्लेखनीय पहल


युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के निर्देशन में आयोजित यह 30 दिवसीय SPEL प्रोग्राम छात्रों को पुलिसिंग, अपराध रोकथाम, और सामाजिक समस्याओं को समझने का अवसर प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने पुलिस और कानून प्रवर्तन की प्रक्रियाओं को नज़दीक से देखा और सीखा।

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button