Ayodhya Babri Mosque News: कौन हैं पलवाशा मोहम्मद जई खान ? अयोध्या में बाबरी को लेकर दे रहीं हैं भड़काऊ बयान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमल के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है. भारत ने आतंक के आकाओं को मिट्टी में मिलाने का ऐलान कर दिया है. इसी बीच पड़ोसी मुल्क की एक सासंद का भड़काऊ सामने आया है, जिसमें वे दावा कर रही हैं कि अयोध्या की बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना लगाएगी.
Ayodhya Babri Mosque News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों और उनके आकाओं को ख़त्म करने की ऐलान कर दिया है। भारतीय सेना फुल एक्शन में है और पाकिस्तान टेंशन में। ऐसे में पाकिस्तान की बौखालहट बढ़ गई है और वो गीदड़भभकी देने लगा है। अब वहां की एक सांसद का उकसावे और कट्टरता से भरा बयान सामने आया है। PPP के सदस्य पलवाशा मोहम्मद ज़ई खान ने भारत की आंतरिक संप्रभुता और अयोध्या के संबंध में बेहद विवादास्पद बयान दिया।
पलवशा मोहम्मद जई ने कहा है, ‘अयोध्या (ayodhya) में बनने वाली नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तान (pakistan) की सेना रखेगी। खान का यह बयान 29 अप्रैल को पाकिस्तान की संसद के ऊपरी सदन में दिया गया। वहां उन्होंने कहा, “अयोध्या (ayodhya) में जो नई बाबरी मस्जिद बनेगी, उसकी पहली ईंट पाकिस्तान (pakistan) की सेना के जवान रखेंगे और पहली अजान खुद सेना प्रमुख असीम मुनीर देंगे।” उन्होंने यह भी कहा, “हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।”
सिख सैनिकों को लेकर भी दिया विवादित बयान
पलवाशा जई ने कहा, ‘यदि भारत ने पाकिस्तान पर कोई हमला करने की कोशिश की, तो दिल्ली के लाल किले के मैदान खून से रंगे जाएंगे। पाकिस्तान (pakistan) की तरफ बुरी नजर डालेगा, उसकी आंखें निकाल ली जाएंगी। भारतीय सेना विभाजित है। कोई भी भारतीय सिख सैनिक पाकिस्तान से नहीं लड़ेगा, क्योंकि यह गुरु नानक की धरती है।’ पलवाशा खान (Palwasha) का यह बयान तब आया जब पूरा पाकिस्तान भारत के संभावित हमले से खौफजदा है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
गुरपतवंत सिंह पन्नू की तारीफ में भी कसीदें
पलवशा मोहम्मद जई खान ने अपने भाषण में भारत द्वारा आतंकवादी घोषित किए गए खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की भी तारीफ की। उन्होंने पन्नू को ‘साहसी आवाज’ बताया और उसकी वकालत की है। गुरपतवंत सिंह पन्नू को भारत सरकार ने UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत आतंकवादी घोषित कर रखा है और उसकी गतिविधियों को भारत की अखंडता और शांति के लिए सीधा खतरा माना जाता है।
कौन हैं पलवशा मोहम्मद जई खान
आपको बता दें पलवाशा मोहम्मद जई खान (Palwasha Mohammed Zai Khan) पाकिस्तान (pakistan) की सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की उप संचार सचिव हैं। वह मार्च 2021 से पाकिस्तान के उच्च सदन (Upper House) की सदस्य हैं और सिंध की महिला आरक्षित सीट (Women’s Reserved Seat) से आती हैं। इससे पहले वह 2008 से 2013 तक नेशनल असेंबली (National Assembly) की सदस्य भी रह चुकी हैं। पलवाशा खान मशहूर राजनीतिज्ञ और व्यवसायी फोजिया बेहराम की भतीजी हैं। फोजिया बेहराम 1988-90 के आम चुनाव में पंजाब विधानसभा की इकलौती महिला सदस्य थीं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV