Bageshwar Dham: हाथरस हादसे को लेकर बागेश्वर बाबा का आया बड़ा बयान, ये क्या कह दिया
Bageshwar Dham: Big statement of Bageshwar Baba on Hathras accident, what did he say?
Bageshwar Dham: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे की वजह से पूरा देश हैरान है। इस घटना के बाद हर कोई यहीं सोच रहा है कि आखिर इसका दोषी कौन है? और इस गुत्थी को किस तरह से समझाया जाए। इसी बीच एक खबर सामने आई हैं। दरअसल पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया के जरिए अपने भक्तों से और अपनी जनता से अपील किया जिसमें उन्होंने कहा कि “मेरा जन्मदिन आ रहा है इसे लेकर आप अपने घर पर ही उत्सव मनाए, हनुमान चालीसा पढ़े और साथ ही वृक्षारोपण भी करें”।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान जो हादसा हुआ है उसके बाद बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने अपने कार्यक्रम से जुड़ा एक अपील किया है। 4 जुलाई को बागेश्वर बाबा का जन्मदिन है और इसी सिलसिले में बागेश्वर धाम में जोरों शोरों से तैयारी की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि इस मुबारक दिन पर लाखों भक्त उनके दर्शन करने के लिए आ सकते हैं लेकिन हाथरस में हुआ घटना के बाद धीरेंद्र शास्त्री अपने भक्तों के लिए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि “4 जुलाई को मेरा जन्म हुआ था और अब मेरे जीवन से एक वर्ष और काम हो गया है, इस खुशी के अवसर पर अद्भुत तरीके से तैयारी चल रही है लेकिन इस वीडियो के जरिए हम आप सब से एक प्रार्थना करना चाहते हैं”।
उन्होंने आगे कहा कि “4 जुलाई के उत्सव के लिए दूर-दूर से लोग बागेश्वर धाम आने वाले हैं। हमारी एक प्रार्थना माने तो बहुत अच्छा होगा इस अवसर के लिए हमने बड़े मैदान के साथ-साथ बहुत सी तैयारी की है लेकिन उम्मीद से भी ज्यादा भीड़ आ पहुंची है” इसलिए हम चाहते हैं कि आप जहां भी हैं वहीं हमारा जन्मदिन मनाएं और सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि आप लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जो जहां है वहीं उत्सव मनाए, घर बैठकर हनुमान चालीसा करें और पेड़ लगाकर उत्सव मनाए। आगामी गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को है और उस दिन मैदान में आप सब का इंतजार रहेंगा।
दरअसल हाथरस घटना से पहले ही बागेश्वर धाम में जन्मदिन की तैयारी जोड़ो से चल रही थी। जन्मदिन के अवसर पर बागेश्वर धाम में भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया था इस प्रोग्राम में गायक मनोज तिवारी के अलावा कई प्रसिद्ध गायक और गायिका आने वाले थे। इस आयोजन में लाखों लोग शामिल हो सकते थे। लेकिन इस हाथरस कांड के बाद बाबा ने अपने भक्तों की सुविधा को देखते हुए इस प्रोग्राम में काम से कम लोगों को शामिल होने की बात कही है।