Sliderइंटरनेशनल न्यूज़ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Bangladesh Fighter Jet Crash: बांग्लादेश वायु सेना का लड़ाकू विमान ढाका के एक कॉलेज में दुर्घटनाग्रस्त, कई छात्रों के मारे जाने की आशंका

बांग्लादेश वायु सेना का F-7 विमान ढाका में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान एक कॉलेज की इमारत पर गिरा जहाँ छात्र पढ़ाई कर रहे थे। इस दुर्घटना में कई छात्रों के मारे जाने की आशंका है, हालाँकि मृतकों की सही संख्या अभी जारी नहीं की गई है।

Bangladesh Fighter Jet Crash: Bangladesh Air Force fighter plane crashes into a college in Dhaka, several students feared dead
Bangladesh Fighter Jet Crash: बांग्लादेश वायु सेना का लड़ाकू विमान ढाका के एक कॉलेज में दुर्घटनाग्रस्त, कई छात्रों के मारे जाने की आशंका

Bangladesh Fighter Jet Crash: बांग्लादेश वायु सेना का FT-7BGI लड़ाकू विमान सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान ढाका स्थित एक कॉलेज की इमारत पर गिर गया। इस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई, साथ ही कई छात्रों के भी मारे जाने की आशंका है। हादसा कैसे हुआ, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ लड़ाकू विमान बांग्लादेश के चीन निर्मित था। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, वायुसेना का FT-7BGI एक प्रशिक्षण विमान है। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के अनुसार, इस लड़ाकू विमान ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी और 1:30 बजे तक यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हज़रत शाहजहां अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दुर्घटना की पुष्टि की है। दुर्घटना में पायलट के मारे जाने की खबर है, हालांकि अभी तक अन्य हताहतों और पीड़ितों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

पढ़े : भूतिया गुड़िया एनाबेल के साथ टूर पर निकले पैरानॉर्मल एक्सपर्ट की रहस्यमयी मौत, गुड़िया भी लापता!

माइलस्टोन कॉलेज परिसर में गिरा

बांग्लादेश वायु सेना का यह लड़ाकू विमान ढाका के उत्तर में स्थित माइलस्टोन कॉलेज परिसर में गिरा है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय कॉलेज में छात्र मौजूद थे, इसलिए बड़ी संख्या में छात्रों के हताहत होने की आशंका है। ढाका अग्निशमन सेवा के अनुसार, आठ दमकल गाड़ियाँ मौके पर भेजी गई हैं। डेली स्टार ने सदमान रुहसीन के हवाले से लिखा है कि विमान सीधे कॉलेज की इमारत से टकराया है।

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

घायलों को रिक्शे से ले जाया गया अस्पताल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए दमकल और सेना की टीमें पहुंचीं और घायल छात्रों को रिक्शा व अन्य वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है, हादसे में मरने वालों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

तीन मंजिला इमारत से टकराया विमान

डेली स्टार ने माइलस्टोन कॉलेज के एक भौतिकी शिक्षक के हवाले से लिखा है कि लड़ाकू विमान माइलस्टोन कॉलेज परिसर में एक तीन मंजिला इमारत से टकराया। उन्होंने बताया कि जब हादसा हुआ, तब वे कॉलेज की 10 मंजिला इमारत में खड़े थे, जबकि लड़ाकू विमान पास की एक तीन मंजिला इमारत से टकराया, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। छात्र इमारत में फंस गए। कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी उन्हें बचाने दौड़े, थोड़ी ही देर में सेना के जवान पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया। शिक्षक के अनुसार, इमारत में मौजूद कई छात्र गंभीर रूप से झुलस गए।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By| Chanchal Gole| National Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button