ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

बावरिया गैंगः पचास हजार का इनामी को मुठभेड़ में लगी गोली, घायल अवस्था में गिरफ्तार   

बुलंदशहर: 50 हज़ार के इनामी समेत बावरिया गैंग के दो सदस्यों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गोली लगाने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी साथी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।

मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 50 हज़ार के इनामी में कप्तान उर्फ मंगल उर्फ विजय को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान बुलंदशहर पुलिस का सिपाही प्रदीप कुमार भी गोली लगने से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए भेज दिया गया है।

अलीगढ़-अनूपशहर मार्ग पर हुई मुठभेड़

डिबाई पुलिस को इनामी बदमाश कप्तान उर्फ मंगल उर्फ विजय के अपने साथी के साथ बाइक पर जाने की सूचना मिली थी। उस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे  मुरैना नहर के पास अलीगढ़-अनूपशहर मार्ग पर घेर लिया और उन्हें आत्म सर्मपण करने लिए ललकारा। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी।

साथी फरार होने में कामयाब

डिबोई पुलिस ने अपने बचाव में गोली चलायी तो एक गोली बदमाश कप्तान को लग गयी। इसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। कप्तान उर्फ मंगल उर्फ विजय के मुठभेड़ में घायल होने पर उसका साथी अंधेरे में जंगल की तरफ भागते हुए फरार हो गया।

यह भी पढेंः ब्लैकमेलर पुलिसकर्मीः रहीस के गैंग के साथी निकले खीरी पुलिस के दो सिपाही, भेजे गए जेल

पुलिस ने गिरफ्तार इनामी कप्तान उर्फ मंगल उर्फ विजय के पास से एक तमंचा, दो ज़िन्दा व दो खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। वह थाना डिबाई से दर्ज एक मामले में काफी समय से वांछित चल रहा था। पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button