Sliderट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरबिहारराजनीतिराज्य-शहर

PM Modi Bihar Motihari Visit: चाहे वर्ग हो या क्षेत्र, हमारी सरकार में हर पिछड़े को प्राथमिकता मिलती है.. मोदी ने मोतिहारी, बिहार में कहा

PM Modi Bihar Motihari Visit: Be it class or region, every backward gets priority in our government.. Modi said in Motihari, Bihar
PM Modi Bihar Visit: चाहे वर्ग हो या क्षेत्र, हमारी सरकार में हर पिछड़े को प्राथमिकता मिलती है.. मोदी ने मोतिहारी, बिहार में कहा

PM Modi Bihar Motihari Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी पहुंचे। इस मौके पर बिहार को पीएम मोदी ने कई सौगातें दीं। पीएम ने कहा, “ये चंपारण की धरती है। इस धरती ने इतिहास रचा है। इसी धरती की प्रेरणा बिहार के लिए एक नया भविष्य भी गढ़ेगी।” आज यहां 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। इसके साथ ही पीएम ने इस मौके पर कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला भी बोला।

पीएम ने कहा, “हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिम भारत में मुंबई की धूम है, वैसे ही पूर्व में मोतिहारी की भी धूम हो। जैसे गुरुग्राम में अधिकारी हैं, वैसे ही गया में भी अधिकारी नियुक्त हों। पुणे की तरह पटना में भी औद्योगिक विकास हो। पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को एक विकसित भारत बनाना है।”

पढ़े : बिजली गिरने से मरने वालों के परिवारों को 4 लाख रुपये की राहत राशि… सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान

कांग्रेस-राजद पर निशाना

प्रधानमंत्री ने कहा, बिहार में इतनी तेज़ी से काम इसलिए हो रहा है क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है। जब केंद्र में कांग्रेस और राजद की सरकार थी, तब बिहार को 10 साल में सिर्फ 2 लाख करोड़ के आसपास ही मिले थे। यानी वे नीतीश सरकार से बदला ले रहे थे, बिहार से बदला ले रहे थे। 2014 में आपने मुझे बिहार की सेवा करने का मौका दिया। एनडीए के पिछले 10 सालों में हमारी सरकार ने बिहार के विकास के लिए कांग्रेस से कई गुना ज्यादा पैसा दिया है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “दो दशक पहले बिहार निराशा में डूबा हुआ था। राजद और कांग्रेस के राज में विकास ठप हो गया था। आप लोगों ने इस धरती को राजद और कांग्रेस के बंधनों से मुक्त कराया। उसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण की योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही हैं। पिछले 11 वर्षो में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए 4 करोड़ से अधिक घर बनाए गए हैं। इनमें से लगभग 60 लाख घर अकेले बिहार में बनाए गए हैं।”

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

गिनाई एनडीए की सफलताएं

पीएम ने आगे कहा, “मोतिहारी में पीएम आवास योजना के तहत लगभग 3 लाख घर बनाए गए हैं। कांग्रेस के राज में गरीबों को ऐसे घर मिलना नामुमकिन था। हमने जनधन खाते खोले। बिहार में महिलाओं के 3 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खोले गए। नीतीश सरकार ने पेंशन योजना की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी।”

प्रधानमंत्री ने कहा, बिहार में लखपति बहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक डेढ़ करोड़ बहनें लखपति बन चुकी हैं। हमने देश में 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा है। बिहार में 20 लाख से ज़्यादा लखपति बहनें बन चुकी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, भाजपा और एनडीए का विजन है कि जब बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा। जब युवा आगे बढ़ेगा, तभी बिहार आगे बढ़ेगा। हमारा संकल्प है, समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार। बिहार के युवाओं को यहीं रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलें।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने कहा, हम भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करेंगे। मैंने इसी बिहार की धरती से ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था। आज पूरी दुनिया इसकी सफलता देख रही है।

पिछड़ों को प्राथमिकता

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम कहते हैं कि हम पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए लगातार काम कर रहे हैं, तो यह हमारी नीतियों और फैसलों में भी दिखाई देता है। एनडीए सरकार का मिशन हर पिछड़े व्यक्ति को प्राथमिकता देना है। दशकों से हमारे देश के 110 जिलों को पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया था। हमने इन जिलों का विकास किया। हमने उन्हें प्राथमिकता दी। दशकों से हमारा ओबीसी समाज ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग कर रहा था, और हमारी सरकार ने यह काम किया।

उपलब्धियां गिनाते हुए पीएम ने कहा, “आज रेल और सड़क से जुड़ी हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है। इनसे बिहार के अनेक लोगों को बहुत सुविधा होगी। बिहार में कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। कांग्रेस और राजद गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते रहे हैं। लेकिन समानता का अधिकार तो छोड़िए, ये परिवार के बाहर के लोगों को भी सम्मान नहीं देते। हमें बिहार को इनकी बुरी नजर से बचाना है।”

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By| Chanchal Gole| National Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button