न्यूज़बॉलीवुडमनोरंजन

Bollywood News: श्रद्धा कपूर को दिल्ली आने से पहले ‘प्यारे दोस्त’ ने रोका, कहा- ‘तुस्सी ना जाओ’

'स्त्री 2' की जबरदस्त सफलता से बेहद खुश अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वह दिल्ली आ रही हैं। इस खबर के साथ ही उन्होंने अपने पालतू जानवर के साथ एक प्यारी सी झलक भी शेयर की है।

Bollywood News: ‘स्त्री 2’ की जबरदस्त सफलता से बेहद खुश अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वह दिल्ली आ रही हैं। इस खबर के साथ ही उन्होंने अपने पालतू जानवर के साथ एक प्यारी सी झलक भी शेयर की है।

इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर एक छोटा सा वीडियो शेयर करते हुए श्रद्धा कपूर ने कहा, “दिल्ली वालों, मैं एक लाइव कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आ रही हूं। लाइव प्रोग्राम का हिस्सा बनना वाकई मजेदार और अद्भुत है। आप भी अपनी टिकट बुक कर लें।”

श्रद्धा कपूर भगवान कृष्ण पर आधारित लाइव शो ‘राजाधिराज: लव, लाइफ, लीला’ में हिस्सा लेने के लिए मुंबई से दिल्ली आई हैं।

दूसरे वीडियो में उनका पालतू जानवर एक्ट्रेस का दुपट्टा मुंह में दबाए हुए नजर आ रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “तुस्सी ना जाओ।” वीडियो के बैकग्राउंड में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का गाना ‘लरकी बड़ी अनजानी है’ बज रहा है।

दो छोटे वीडियो के साथ ही श्रद्धा ने फ्लाइट में ली गई अपनी एक फोटो भी पोस्ट की, जिसमें वह किताब पढ़ती नजर आ रही हैं और खिड़की से नीला आसमान दिख रहा है।

श्रद्धा कपूर इंडस्ट्री की सफल, खूबसूरत, स्टाइलिश और आकर्षक अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं।

‘स्त्री 2’ फेम श्रद्धा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास ‘स्त्री 3’, ‘चालबाज इन लंदन’, ‘नागिन’, ‘कैटीन’, ‘बागी 4’ समेत कई बेहतरीन फिल्में हैं।

Written By। Chanchal Gole। National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button