Maharashtra Political News: विधायक दल की बैठक से पहले भाजपा ने निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया
महाराष्ट्र में सीएम चेहरे को लेकर जारी सस्पेंस के बीच नई महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होना है। इससे पहले गुरुवार को बीजेपी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया था।
Maharashtra Political News: महाराष्ट्र में सीएम चेहरे को लेकर जारी सस्पेंस के बीच नई महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होना है। इससे पहले गुरुवार को बीजेपी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। बता दें, 4 दिसंबर को महायुति विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी के दो वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।
हालांकि, महाराष्ट्र में बीजेपी के दो सहयोगी दलों एनसीपी (अजीत गुट) और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच बैठक हुई थी। इस दौरान दोनों पार्टियों ने अपने-अपने विधायक दल के नेता चुन लिए थे। इसमें शिवसेना ने एकनाथ शिंदे और एनसीपी ने अजित पवार को विधायक दल का नेता चुना है। हालांकि, बीजेपी में अभी विधायक दल के नेता के चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र में विधायक दल की बैठक में जिस नेता को चुना जाएगा, उसी नेता के नेतृत्व में महायुति राज्यपाल के समक्ष नई सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। गौरतलब है कि महायुति में बीजेपी सबसे प्रमुख पार्टी है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही सीएम चेहरे को लेकर रहस्य बना हुआ है। माना जा रहा है कि सीएम चेहरा बीजेपी खेमे से ही चुना जाएगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की ओर से सीएम चेहरे के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम तय माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में सोमवार को महायुति विधायक दल की बैठक होनी थी। लेकिन, कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबीयत खराब होने के कारण बैठक टाल दी गई। डॉक्टरों ने एकनाथ शिंदे को आराम करने के लिए कहा।