देशभर में वायरल छत्तीसगढ़ी गाना दिल डूबा डूबा के बाद अब भारत केशरवानी अपना नया गाना लेकर तैयार है, जिसका टीजर पहले ही जारी कर दिया है। यह रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गई है। गाना का टाइटल है ‘जवारा आबे हमर पारा’, जो भारती के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। यह भी एक रोमांटिक गाना है जिसका इंतजार अब दर्शकों को बेसब्री से है।
आपको बता दें कि भारत केशरवानी मात्र 16 वर्ष की आयु में कड़ी मेहनत और लगन से फिल्मी दुनिया में एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल करना चाहते है। उन्होंने अपना ये सफर छत्तीसगढ़ की फिल्म इंडस्ट्री से शुरुआत कर के सफलता प्राप्त की है और अब तक उन्होंने कई एल्बम में बेहतरीन प्रदर्शन कर के सफलता हासिल की है। अबे एक बार फिर से नया गाना लेकर तैयार है जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में भारत केशरवानी के साथ जैश केशरवानी आने वाली है। दोनों की केमिस्ट्री बेहतरीन होगी इसका दावा भारत में किया। उन्होंने बताया कि यह गाना भी पिछले गाने की तरह शानदार है यह ऑडियंस उसको बेहद पसंद भी आने वाली है। मैं सबों से आग्रह करूंगा कि पिछले गाने की तरह ही हमारे इस गाने को खूब प्यार, स्नेह और आशीर्वाद दें।