नई दिल्ली: अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर से व्हाइट हाउस में ईद मनाने की परंपरा की शुरुआत की है। इसी क्रम में व्हाइट हाउस में अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को ईद मनाई. इससे पहले उनके पूर्ववर्ती ने इस परंपरा को तोड़ दिया था. अरब दुनिया में ईद सोमवार को थी लेकिन दक्षिण एशिया के देशों में ईद मंगलवार को मनाई जा रही है.
इस्लाम में रमज़ान को पवित्र महीना माना जाता है और इस महीने के आख़िर में ईद होती है.
ईद के मौक़े पर व्हाइट हाउस में आए सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ”आज दुनिया भर में मैं देख रहा हूँ कि बड़ी तादाद में मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा हो रही है. किसी को भी किसी की धार्मिक पहचान के आधार पर भेदभाव या अत्याचार नहीं करना चाहिए. मुसलमान हमारे मुल्क को हर दिन मज़बूत बना रहे हैं, लेकिन वे आज भी समाज में चुनौतियों और ख़तरों का सामना कर रहे हैं. उन्हें हिंसा का सामना करना पड़ा रहा है और इस्लामोफ़ोबिया के ज़रिए भी निशाना बनाया जा रहा है.”