न्यूज़बड़ी खबरराजस्थानराज्य-शहर

BJP MLA Balmukund: मस्जिद में हंगामा कर फंसे विधायक बालमुकुंद, पुलिस के आने से पहले भागे उल्टे पैर…

BJP MLA Balmukund: MLA Balmukund got into trouble by creating ruckus in the mosque, ran away before the police arrived…

BJP MLA Balmukund: हवामहल के विधायक बाबा बालमुकुंद ने एक बार फिर गुलाबी नगरी जयपुर में बवाल खड़ा कर दिया है। वे और उनके समर्थक बसबदनपुरा की शिया इमामगाह मस्जिद में घुस गए। उन्होंने यह दावा करके वहां हलचल मचा दी कि मस्जिद मंदिर की ज़मीन पर बनाई गई है। लेकिन पुलिस के आने से पहले ही वे मस्जिद से बाहर निकल गए।

हवामहल विधायक बालमुकुंद ने एक बार फिर राजस्थान के जयपुर में बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। भाजपा विधायक बालमुकुंद ने बसबदनपुरा की शिया इमामगाह मस्जिद में घुसकर हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने इस इलाके को पवित्र बताकर वहां हंगामा खड़ा कर दिया। मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के लिए जा रहे थे, तभी यह घटना हुई। ऐसे में बड़ी संख्या में नमाजी मस्जिद में उपस्थित थे. विधायक द्वारा बवाल करने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही विधायक बाबा बालमुकुंद वहां से भाग निकले.

नमाजियों का दावा है कि शिया इमामगाह मस्जिद ही नमाज़ के लिए उचित स्थान है। मस्जिद में बहुत से नमाज़ पढ़ने वाले लोग पहुँचे थे। . इतने में हवामहल से बीजेपी विधायक बाबा बालमुकुंद अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और हंगामा करने लगे. उन्होंने दावा किया कि इस मस्जिद का निर्माण मंदिर और देवस्थान की जमीन पर किया गया है. उनके इस दावे की वजह से मस्जिद में काफी देर तक ड्रामा चला. इस दौरान शिया समाज के लोगों ने उन्हें मस्जिद व जमीन के दस्तावेज दिखाए.

बाबा पहले भी कर चुके हैं बवाल

उन्हें बताया कि यह मस्जिद वक्फ की जमीन पर बनी है. बवाल बढ़ने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची भी, लेकिन उससे पहले विधायक मौके से भाग निकले. मस्जिद में मौजूद अन्य लोगों ने पुलिस को बताया कि विधायक बाबा बालमुकुंद पहले भी इस तरह का व्यवहार कर चुके हैं। वह अक्सर किसी ना किसी मस्जिद में घुस जाते हैं और लोगों को आतंकवादी बताते हुए जमीन खाली कराने के लिए हंगामा करने लगते हैं. इसकी वजह से लोगों की भावनाएं आहत होती हैं और झगड़े फसाद की स्थिति बन जाती है.

महिलाओं से बदसलूकी का आरोप

इसके अलावा किसी ने पुलिस को मस्जिद और उसकी संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी सौंपे। पुलिस को दी गई शिकायत में इमामबाड़े के इमाम ने कहा कि विधायक ने उनके साथ बदसलूकी की। इसके अलावा, उन्होंने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया और जूते-चप्पल पहनकर पूजा स्थल में प्रवेश किया, जबकि यह नियमों के विरुद्ध था। इमाम ने सवाल उठाया है कि उनके कार्यों को किस हद तक उचित ठहराया जा सकता है, जबकि वह खुद मंदिर के पुजारी हैं। इमाम और अन्य लोगों ने बताया कि बाबा बालमुकुंद (Baba Balmukund) के साथ-साथ कुछ भू-माफिया भी मस्जिद में आए थे। असलियत में उनकी नजर वक्फ की बेशकीमती 14 बीघा जमीन पर है।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button