BJP MLA Viral Video: माथा फोड़ देंगे… जयपुर थाने में विधायक की दबंगई, बोले– “थानेदार की कुर्सी पर बैठकर अफसरों को लगाई फटकार
राजस्थान के जयपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य पुलिस थाने में थानेदार की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और अफसरों को जमकर फटकार लगा रहे हैं. यही नहीं, विधायक ने मोबाइल फोन पर नगर निगम के एक अधिकारी को धमकी भी दे डाली— “माथा फोड़ देंगे, ध्यान रखना.”
BJP MLA Viral Video: राजस्थान की सियासत में एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है। जयपुर की हवामहल सीट से भाजपा विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह थानेदार की कुर्सी पर बैठकर पुलिस अफसरों को डांटते और फोन पर एक नगर निगम अधिकारी को धमकी देते नजर आ रहे हैं। मामला कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर रामगंज थाने में हुई एक बैठक का है।
वीडियो सामने आने के बाद विवाद गहराता जा रहा है। वीडियो में विधायक पुलिस अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहते हैं कि “घटनाएं होती हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। हर छह महीने में शांति के लिए बैठक कर ली जाती है।” इसके अलावा वह एक अधिकारी को फोन पर धमकाते हुए यहां तक कह देते हैं– “माथा फोड़ देंगे, ध्यान रखना।”
Rajasthan: इसी ने काटा है साहब… सांप को थैली में बंद कर अस्पताल पहुंचा युवक, वीडियो वायरल
थानेदार की कुर्सी पर बैठ गए विधायक
वायरल वीडियो में बाबा बालमुकुंद आचार्य जयपुर के रामगंज थाने में थानेदार की कुर्सी पर बैठकर नजर आते हैं। सामने की कुर्सियों पर पुलिस अधिकारी मौजूद थे। थाने के अंदर ही विधायक नगर निगम के अधिकारियों को फोन लगाकर तीखे शब्दों में चेतावनी देते हैं।
पूर्व भाजपा अध्यक्ष भी हुए हैरान
इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी वहां पहुंचे और जब उन्होंने विधायक को थानेदार की कुर्सी पर बैठे देखा तो चौंकते हुए बोले, “अब शिकायत आपको करें या थानेदार को?” इस पर मौजूद लोग मुस्कुरा पड़े, लेकिन विधायक का तेवर टस से मस नहीं हुआ।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
कांवड़ यात्रा की तैयारियों पर बैठक
13 जुलाई को सावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा के रूट, सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था और मीट की दुकानों को लेकर बैठक बुलाई गई थी। इसमें रामगंज, माणक चौक और गलता गेट थानों के अफसर शामिल थे। विधायक ने इस बैठक की कमान खुद संभालते हुए थानेदार की कुर्सी पर बैठकर निर्देश देना शुरू कर दिया।
विधायक बोले– “यूपी जैसा डर राजस्थान में क्यों नहीं?”
विधायक आचार्य ने पुलिसकर्मियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी में पुलिस की वर्दी का खौफ है, लेकिन राजस्थान में लोग कानून से डरते नहीं। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस सजग होती, तो अपराध कम होते। “राजस्थान में भी वैसा ही डर होना चाहिए जैसा यूपी में है,” उन्होंने कहा।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
मोबाइल पर दी खुली धमकी
बैठक के दौरान विधायक ने फोन पर नगर निगम के एक अधिकारी को धमकाते हुए कहा, “माथा फोड़ देंगे, ध्यान रखना। ”उनका यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विपक्षी दलों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, वहीं भाजपा ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
वीडियो वायरल, सियासी घमासान शुरू
इस घटना को लेकर सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया है कि क्या एक विधायक को थानेदार की कुर्सी पर बैठने का अधिकार है? क्या इस तरह का व्यवहार लोकतंत्र के लिए ठीक है?
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV