नई दिल्ली: बीजेपी की अनुशासित समिति ने रविवार को अपनी पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। नूपुर पर आरोप है कि उन्होने एक टीवी डिबेट में ईस्लाम और मुस्लिमों के पैगम्बर मोहम्मद पर विवास्पद टिप्पणी की थी।
कुछ मुस्लिमों ने आरोप लगाया था कि नूपुर शर्मा की इसी विवादित टिप्पणी के कारण ही कानपुर में हिंसा भड़की थी। इस प्रकरण के बाद बीजेपी प्रवक्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर विपक्ष दलों के नेता लगातार सवाल उठा रहे थे। तीन दिन बाद ही सही, आखिर बीजेपी नेतृत्व को नूपुर शर्मा के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित करना ही पड़ा।
ये भी पढ़े- जोधपुर में चर्च के बाहर किया हनुमान चालीसा का पाठ, बजरंग दल ने निकाला धर्मान्तरण को खिलाफ रैली
इसके अलावा बीजेपी दिल्ली मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल को पार्टी को भी निलंबित कर दिया गया है। जिंदल पर गैर जिम्मेदार होने और अपने दायित्व का ठीक से निर्वाह न करने के आरोप में निलंबित किया गया है।