Jammu Kashmir BJP Candidate List: विधानसभा चुनाव के लिए BJP की तीसरी लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकटभारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2018 जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी हैं। इसमें देविंदर सिंह राणा नगरोटा से चुनाव लड़ेंगे। बता दें इससे पहले BJP ने सोमवार यानि 26 अगस्त को पहले चरण के लिए 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी।
मंगलवार यानि आज 27 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। इसमें जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण में खड़े राजनीतिक नेताओं के नाम शामिल हैं। इसमें देविंदर सिंह राणा को नगरोटा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। इससे पहले बीजेपी ने सोमवार को पहले चरण के लिए 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।
दूसरे चरण की लिस्ट
उम्मीदवार- विधानसभा सीट
अशोक भट्ट- हब्बाकदल
मोहम्मद अकरम चौधरी- गुलाबगढ़ (ST)
कुलदीप राज दुबे- रियासी
बलदेव रज शर्मा- माता वैष्णो देवी
ठाकुर रणधीर सिंह- कालाकोट-सुंदरबनी
चौधरी जुल्फिकार अली- बुधल (ST)
मो. इकबाल मलिक- थन्नामंडी (ST)
सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी- सुरनकोट (ST)
चौधरी अब्दुल गनी- पुंछ हवेली
मुर्तजा खान- मेंढर (ST)
चरण 3 की लिस्ट
उम्मीदवार-विधानसभा सीट
पवन गुप्ता- उधमपुर पश्चिम
बलवंत सिंह मनकोटिया-चिनानी
सुनील भारद्वाज-रामनगर (SC)
जीवन लाल- बनी
सतीश शर्मा- बिलावर
दर्शन सिंह- बसोहली
राजीव जसरोटिया- जसरोटा
विजय कुमार शर्मा- हीरानगर
देविंदर कुमार मणियाल-रामगढ़ (SC)
सुरजीत सिंह सलाथिया- सांबा
चन्द्र प्रकाश गंगा-विजयपुर
घारू राम भगत- सुचेतगढ़ (SC)
नरिंदर सिंह रैना- आरएस पुरा (जम्मू दक्षिण)
युद्धवीर सेठी- जम्मू पूर्व
देविंदर सिंह राणा- नगरोटा
अरविंद गुप्ता- जम्मू पश्चिम
शाम लाल शर्मा- जम्मू उत्तर
मोहन लाल भगत- अखनूर(SC)
राजीव शर्मा-छंब
तीन चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीन चरण में होने हैं। पहले चरण में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 सितंबर को मतदान होगा, दूसरे चरण में 25 सितंबर को और तीसरे और अंतिम चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होगा। 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी। दूसरे और तीसरे चरण के लिए नामांकन क्रमश: 29 अगस्त और 5 सितंबर को स्वीकार किए जाएंगे।
अनुच्छेद 370 को खत्म होने के बाद पहला चुनाव
इस विधानसभा चुनाव का उद्देश्य अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद केंद्र शासित प्रदेश के नागरिकों के लिए सरकार चुनने का रास्ता तैयार करना है। 2014 में हुए सबसे हालिया जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 25 सीटें हासिल की थीं। यहां कांग्रेस पार्टी के लिए खतरा बन रही है। खास तौर पर जम्मू इलाके में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन किया है। 2014 से यह इलाका भाजपा का गढ़ रहा है।