ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरमनोरंजन

Twitter Blue Tick: मुख्यमंत्री Yogi Adityanath समेत सरकार के कई मंत्रियों का हटा Twitter से ब्लू टिक

Elon Musk ने हाल में एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी थी कि कब से आपका ट्विटर Blue tick हट जाएगा .आपको Blue tick के लिए अब पैसे देने पडेगे CEO Elon Musk ने कहा है कि जो यूजर्स पैसे नही, उन्हे Blue tick का लाभ नही मिलेगा. CEO Elon Musk ने बताया था कि 20 अप्रैल से Twitter से लेगेसी Blue Tick Mark यानी वेरिफाई अकाउंट से हटा दिया जाएगा जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  Yogi Adityanath समेत सरकार के ज्यादातर मंत्रियों का ब्लू टिक शुक्रवार को ट्विटर (Twitter) ने हटा दिया है. मुख्यमंत्री योगी के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के भी ब्लू टिक (Blue Tick) हट गए हैं. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेताओं के टिक अभी भी बरकरार हैं.

Read Also: Latest UP News, UP News Today । News Watch India

मुख्यमंत्री  योगी के Twitter का Blue tick शुक्रवार की सुबह हट गया. इसके साथ ही CM yogi के कार्यालय का भी टिक हट गया है.  इसके अलावा UP बीजेपी, BSP प्रमुख मायावती, शिवपाल सिंह यादव, राम गोपाल यादव, डिंपल यादव और ओम प्रकाश राजभर सहित कई दिग्गजों का ब्लू टिक (Blue tick) हट चुका है. SP प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बदायूं से BJP सांसद संघमित्रा मौर्य का टिक नहीं हटा है. हालांकि अखिलेश यादव के पास ब्लू टिक  है तो दूसरी ओर BJP सांसद के पास ग्रे टिक है. जबकि सपा के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) का भी ब्लू टिक बरकरार है. इसके अलावा भापजा सांसद रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, बृजभूषण शरण सिंह, सत्यपाल सिंह, हरीश द्विवेदी, हेमा मालिनी, जगदम्बिका पाल, कीर्तिवर्धन सिंह और सपा नेता अब्दुल्ला आजम blue tick  हट चुका है.

Read Also: Elon Musk का टूटा सपना. दुनिया का सबसे विशाल रॉकेट लॉन्च हाने के 4 मिनट बाद ही हुआ ब्लास्ट

UP के BJP सांसद वरुण गांधी, मेनका गांधी, अजय मिश्रा टेनी, अनुराग शर्मा, अरुण सागर, अशोक रावत, भानु प्रताप वर्मा, महेंद्र नाथ पांडे, महेश शर्मा, कौशल किशोर, साध्वी निरंजन ज्योति और पंकज चौधरी सहित कई नेताओं के पास अब ग्रे टिक है. बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट (Microblogging Site) ट्विटर के CEO Elon musk  ने इस संबंध में पहले ही घोषणा कर दी थी. उन्होंने कहा था कि 20 अप्रैल के बाद से उन अकाउंट्स से blue tick हटा दिया जाएगा, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन (Subscription) नहीं लिया है.

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button