ट्रेंडिंगन्यूज़लाइफस्टाइल

Boat का शानदार Earbuds हुआ लॉन्च, जानें इसके फीचर और दाम !

Boat ने बार फिर लेटेस्ट Boat Earbuds गेमिंग लवर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुऐ मार्केट में लेकर आया है। जो 65ms लो-लेटेंसी ऑफर करते हैं। इस Earbuds की खासियत यह है कि यह ट्रांसपेरेंट डिजाइन में बनाया गया है। ग्राहकों को इन बड्स के साथ वॉटर-रेसिंस्टेंस रेटिंग, लंबी बैटरी लाइफ और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट जैसे कई फीचर्स दिए जा रहे हैं।

इस Boat Earbuds 191जी की कीमत केवल 1,499 रुपये रखा गया है। इन बड्स की बिक्री बोट कंपनी की आधिकारिक साइट के साथ साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट उपलब्ध रहेगा। कलर वेरिएंट्स की बात करें तो इस Earbuds को ब्लू, ब्लैक, रेड और ग्रे रंग में मिलेगा।

ये भी पढ़ें : OPPO का यह शानदार बैट्री वाला फोन हुआ लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और दाम

अगर हम इस Earbuds के फीचर की बात की करें तो, Boat Airdopes 191G TWS को 6mm ड्राइवर सेटअप और बोट सिग्नेचर साउंड के साथ मार्केट में लाया गया है जो थंपिंग बेस ऑफर करेंगी। इन TWS में सबसे बड़ी खूबी लो-लेटेंसी मोड भी दिया गया है। अगर बैटरी बैकअप की बात करें, तो बड्स सिंगल चार्ज में 6 घंटे तक चलेंगे और केस के साथ आपको 30 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि केस 400mAh की बैटरी है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button