Foreign NewsSliderट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Pakistan Railway Station Blast: पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम धमाका, 25 लोगों की मौत, वीडियो सामने आया

Bomb blast at Quetta railway station in Pakistan, 25 people killed, video surfaced

Pakistan Railway Station Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार, 9 नवंबर को भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें 25 लोग मारे गए और 40 से अधिक घायल हो गए। इस धमाके का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। स्पुतनिक इंडिया ने एक्स पर इस बम धमाके का सीसीटीवी में कैद वीडियो पोस्ट किया है। बताया जा रहा है कि इसका निशाना पाकिस्तानी सेना थी।

बीएलए ने ली हमले की जिम्मेदारी

इस घटना के बाद बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह धमाका रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस में हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट से मंच की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई और विस्फोट की आवाज शहर के विभिन्न हिस्सों में दूर-दूर तक सुनी गई। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए इसे निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया एक भयानक कृत्य बताया तथा तत्काल जांच के आदेश दिए।

https://twitter.com/Sputnik_India/status/1855135874129789179?t=mES0xI9GXcX-tpfe3H6eqg&s=19

25 लोगों की मौत, कई लोग घायल

उन्होंने कहा कि आतंकवादी आम नागरिकों, मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को निशाना बना रहे हैं। बुगती ने कहा कि इन हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बलूचिस्तान के पुलिस महानिरीक्षक मोअज्जम जाह अंसारी ने कहा कि विस्फोट में अब तक 25 लोग मारे गए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, “इस हमले का लक्ष्य इन्फैंट्री स्कूल के सैनिक थे। घायलों में से कई की हालत गंभीर है।” उन्होंने कहा कि यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर उस समय हुआ जब पेशावर जाने वाली एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी।

Written By। Chanchal Gole। National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button