Sliderकरियरट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

SSC MTS 2024 Notification: 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई, लास्ट डेट नजदीक

Bumper recruitment for 10th pass, apply soon, last date is near

SSC MTS 2024 Notification: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 27 जून से शुरू हो गए हैं. आवेदन करने से पहले जान लें एग्जाम से जुड़े ये जरूरी जानकारी.

SSC MTS नौकरी पाने वालो का लंबा इंतजार खत्म हो गया हैं । कर्मचारी चयन आयोग ने गुरुवार यानि 27 जून, 2024 को कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस और हवलदार परीक्षा के लिए पंजीकरण खोल दिए हैं। आवेदक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन भर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा।

कब होंगे एग्जाम

एसएससी एमटीएस 2024 भर्ती की सभी डिटेल एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसके साथ ही इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत भी हो गई हैं। इस भर्ती में उम्मीदवार आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं SSC MTS Paper 1 अक्टूबर/ नवंबर महीने में आयोजित किया जाएगा। एसएससी एमटीएस की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25-27 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयुसीमा पदों के अनुसार निर्धारित की गई है।

योग्यता

एसएससी की यह भर्ती मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार के पदों के लिए की जाएगी। एमटीएस के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है। वहीं हवलदार के लिए दसवीं कक्षा के अलावा अभ्यर्थियों की शारीरिक योग्यता भी निर्धारित की जाती है। इसके लिए अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा (physical exam) से भी गुजरना पड़ता है।

हवलदार के लिए लंबाई

पुरुष-157.5 CMS
महिला-152 CMS
शारीरिक दक्षता परीक्षा
पुरुष- 1600 मीटर चलना (15 मिनट)
सीना- 81-86 CMS फुलाव के साथ
महिला- 1 किलोमीटर चलना (20 मिनट)

इन पदों पर होता है चयन

आपको बता दें कि एमटीएस भर्ती के जरिए भारत सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर समेत कई अन्य पदों पर भर्ती होती है। हवलदार को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) द्वारा भी नियुक्त किया जाता है।

इस भर्ती के लिए एससी, एसटी और महिलाओं के आवेदन निशुल्क हैं। वहीं अन्य वर्गों को भी 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया में 1773 पदों पर भर्ती की घोषणा पिछले साल यानी 2023 में की गई थी। इस बार की वैकेंसी भी इसके आस-पास हो सकती है। SSC MTS 2024 से पहले CGL 2024 के लिए आवेदन पहले से चल रहे हैं। इसमें ग्रेजुएट उम्मीदवार 24 जुलाई तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

मैथ्स और रीजनिंग में कमजोर वाले के लिए गोल्डन चांस

जो अभ्यर्थियों मैथ्स और रीजनिंग में कमजोर है. उन अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकारी पाने के लिए गोल्डन मौका हैं दरअसल यह एग्जाम दो सेशन में आयोजित की जाएगी. दोनो सेशन एक ही दिन होंगे पहला सेशन न्यूमेरिकल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी व प्रोब्लम सोल्विंग का होगा। Reasoning- maths दोंनों में 60-60 अंक के 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। यानी reasoning maths से कुल 40 प्रश्न आएंगे। session-1 सिर्फ क्वालिफाइंग होगा। जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को इसमें सिर्फ 30 % अंक लाने होंगे यानी उन्हें 40 में सिर्फ 12 सवाल सही करने होंगे। OBC व EWS को 10 व SC ST को 8 प्रश्न ही हल करने होंगे.

SESSION-1 में सिर्फ 45 मिनट की अवधि मिलेगी जिसके तुरंत बाद SESSION-2 खुलेगा। SESSION-2 भी 45 मिनट का होगा। इस सेशन में जनरल अवेयरनेस ( general awareness ) व इंग्लिश लेंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन (English Language and Comprehension ) के प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस व इंग्लिश दोनों से 25 – 25 QUESTIONS पूछे जाएंगे जो 75-75 अंकों के होंगे। MTS पद की फाइनल मेरिट लिस्ट इसी सेशन के प्राप्तांक के आधार पर बनेगी। यानी SESSION-2 के 150 नंबर के आधार पर मेरिट बनेगी। SESSION-2 में नेगेटिव मार्किंग (Negative marking) होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button