Cannes 2025: कान्स में ऐश्वर्या की शाही एंट्री, बेटी आराध्या ने भी लूटी महफिल, हीरोइनों वाली अदाएं देख सब दंग!
कान्स के रेड कारपेट तक ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन का हाथ थामे पहुंची थी। मां-बेटी के बीच शानदार बॉन्डिंग देख फैन्स का दिल खुश हो गया।
Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक बार फिर ऐश्वर्या राय बच्चन का जादू चला है! बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर ‘कान्स की असल क्वीन’ ऐश्वर्या ही छाई हुई हैं। पहले अपने ट्रेडिशनल लुक से सबका दिल जीतने के बाद, अब उन्होंने वेस्टर्न रॉयल स्टाइल में धमाकेदार वापसी की है। उनके इस अंदाज ने एक बार फिर लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। ब्लैक गाउन में वह बला की खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन इस बार उनका साथ देने उनकी लाडली बेटी आराध्या भी पूरे स्टाइल में नजर आईं, जिनकी अदाएं देखकर हर कोई हैरान रह गया!
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने दो दिन पहले ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और तब से वह लगातार सुर्खियों में हैं। कभी देसी साड़ी में तो कभी विदेशी गाउन में, ऐश्वर्या ने अपने फैंस का दिल जीत लिया है। उनके स्टाइल और अंदाज की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। जहां पहले उन्होंने पारंपरिक साड़ी और मांग में सिंदूर लगाकर सबका ध्यान खींचा, वहीं अगले ही दिन वह ब्लैक शिमरी गाउन और केप स्टाइल शॉल में छा गईं। उनका दूसरा लुक भी उतना ही प्रभावशाली रहा, जिसने लोगों की निगाहें उन पर टिका दीं। इस रॉयल गाउन और केप शॉल ने उन्हें एक अप्रतिम शाही अंदाज दिया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
मां-बेटी की ग्रैंड एंट्री
ऐश्वर्या राय बच्चन पहली बार साल 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आई थीं, जब उन्होंने अपनी फिल्म ‘देवदास’ की स्क्रीनिंग के लिए पीली साड़ी पहनी थी। अब 23 साल बाद, अपनी 22वीं उपस्थिति दर्ज कराते हुए, ऐश्वर्या ने इस मेगा इवेंट में कमाल कर दिया। इस बार वह अपनी बेटी आराध्या के साथ रेड कार्पेट पर पहुंचीं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया और उन्हें तोहफे दिए गए।
हालांकि पहले दिन ऐश्वर्या अकेली नजर आईं, लेकिन दूसरे दिन की एंट्री में उनकी बेटी आराध्या भी उनके साथ थीं। इस रीगल एंट्री के दौरान ऐश्वर्या ने आराध्या का हाथ थाम रखा था, और आराध्या भी पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी मां का हाथ पकड़े रेड कार्पेट पर चलीं। इस दौरान मशहूर डिजाइनर गौरव गुप्ता भी उनके साथ मौजूद थे।
आराध्या का शानदार लुक
इस ग्रैंड एंट्री में आराध्या भी अपनी मां की तरह ऑल ब्लैक आउटफिट में थीं। उन्होंने ब्लैक पैंट्स, एक लॉन्ग कोट, स्टाइलिश बूट्स और एक हेयरबैंड पहन रखा था, जिसमें वह बेहद शानदार लग रही थीं। मां की तरह ही मुस्कुराते, इतराते और बलखाते हुए आराध्या ने ऐश्वर्या से कदम से कदम मिलाकर रेड कार्पेट पर अपनी छाप छोड़ी। उनकी इन अदाओं में अभी से ही एक अभिनेत्री की झलक दिख रही थी!
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
मां-बेटी की इस खूबसूरत जोड़ी को देखकर सोशल मीडिया पर नेटिजन्स दिल खोलकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, “आराध्या हर जगह अपनी मां का साथ देती हैं, ये मां-बेटी की जोड़ी बेस्ट है।” एक और यूजर ने कहा, “आराध्या भी बड़ी होने के साथ ही स्टाइलिश होती जा रही है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “ग्लैमरस अंदाज में ऐश्वर्या के साथ आराध्या भी छा गई हैं।” ऐसे कई और कमेंट्स ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।
ऐश्वर्या का खास गाउन
ऐश्वर्या राय ने डिजाइनर गौरव गुप्ता का विशेष आउटफिट पहना था। यह एक ब्लैक स्लीक गाउन था, जिसके साथ उन्होंने सिल्वर ग्रे शॉल कैरी की थी। यह गाउन ‘ओल्ड हॉलीवुड चार्म पेरिस कूट्यूर कलेक्शन’ का एक हिस्सा था। वेलवेट गाउन पर भारी एंब्रॉयडरी की गई थी, और इसे कवर करने के लिए हाथ से बुना हुआ ब्रोकेड शॉल था। इस शॉल की खासियत यह थी कि इस पर संस्कृत में भगवद् गीता का श्लोक लिखा हुआ था: ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि’, जिसका अर्थ है – “कर्म करते जाओ फल की इच्छा न करो।” यह गाउन न केवल ऐश्वर्या के ग्लैमर को बढ़ा रहा था, बल्कि भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का भी प्रतीक बन रहा था।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV