UP Jhansi News: हाईवे पर बैठे मवेशी बन रहे हादसे का कारण, प्रशासन मौन
Cattle sitting on the highway are causing accidents, administration is silent
UP Jhansi News: खबर झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र से है। अन्ना मवेशी बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुऐ ट्रक ने डायल 112 गाड़ी को मारी टक्कर दो सिपाही घायल। घटना की लाइव तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।
बता दे कि, रक्सा टोल की ओर जा रही पीआरबी 405 जैसे ही रक्सा थाने से निकलकर 300 मीटर आगे पहुंची ही थी तभी पीछे से तेज स्पीड में झांसी की ओर से आ रहें ट्रक रक्सा ब्रिज उतर रहा था तभी उसके सामने अन्ना जानवर आ गए। उन्हें बचाने के चक्कर में उसने सामने से जा रही पीआरबी को टक्कर मार दी। टक्कर गलती से पीआरबी ट्रक के आगे लग गई और जिसके बाद वे लगभग 50 मीटर तक घिसटती हुई चली गई। ट्रक भी रूक गया एक्सीडेंट इतना भयंकर था और साथ ही गाड़ी भी दो पलटी खा गई। इसे चालक कानपुर नगर निवासी हेड कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह 37 चला रहे थे। उनके साथ ही 30 वर्षीय राजेश कुमार मिश्रा बैठे हुए थे जो प्रयागराज के हैं। तत्काल सूचना थाने की पुलिस को मिली और पुलिस मौके पर पहुंची और टोल एंबुलेंस के जरिए दोनों को ही मेडिकल कॉलेज भेजा। दोनों के ही हाथों पर और सर में चौटे हैं फिलहाल दोनों खतरे से बाहर है।