chandrashekhar azad News Update Today: चंद्रशेखर आजाद ने कोर्ट में किया सरेंडर
On Tuesday, Bhim Army national president Chandrashekhar Azad surrendered and got his warrant recalled in a case in the ACJM court located in Muzaffarnagar district of Uttar Pradesh.
Chandrashekhar Azad News Update Today: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित ACJM कोर्ट में मंगलवार को भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सरेंडर कर एक मामले में अपने वारंट रिकॉल कराए। जिसके चलते रेगुलर जमानत देते हुए न्यायालय इस मामले की अगली तारीख 19 जून तय है।
दरअसल आपको बता दे की सन 2021 को त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान चंद्रशेखर सहित कई लोगों पर आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला नगर कोतवाली में दर्ज हुआ था। इस मामले में कोर्ट में पेश न होने के चलते न्यायालय द्वारा चंद्रशेखर आजाद के एनबीडब्ल्यू जारी किए गए थे। जिसके चलते चंद्रशेखर आजाद ने आज मुजफ्फरनगर की ACJM कोर्ट में सरेंडर कर अपने वारंट रिकॉल करवाएं। इस मामले न्यायालय द्वारा चंद्रशेखर आजाद को जमानत देते हुए इसकी अगली तारीख 19 जून तय की है।
इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से बात करते हुए उनके ऊपर झूठा मुकदमा मैं ज्योतिष नहीं हूं और ना ही भविष्यवाणी करता हूं पर मुझे भरोसा है कि हम एक लाख के अंतर से नगीना लोकसभा का चुनाव जीत रहे हैं।
चंद्रशेखर आजाद की जहाँ माने तो देखिए आपको याद होगा जिला पंचायत का चुनाव हुआ था और उसे जिला पंचायत के चुनाव में पहले दिन से लेकर अगर किसी का पर्चा खारिज कराओ व किसी को जबरदस्ती डरा कर बिठाओ और जो नहीं डर पाए उनको पुलिस के जरिए या जिस तरह से झूठे मुकदमे और तमाम चीज साथ ही उन्हें दबाव में लेने का काम किया है, मेरे अच्छी तरह याद है कि मैं अपने प्रत्याशियों के समर्थन मैं आया था जब कोरोना काल था तो बड़े नेताओं ने पुलिस के लोगों को फोन किया कि चंद्रशेखर को प्रचार न करने दो एवं तीन गाड़ियों से हम लोग प्रचार कर रहे थे और परमिशन आदि का कार्यक्रम था लेकिन पुलिस ने झूठे मुकदमे लिखें और सरकार के नेताओं को खुश करने के लिए यह उन्हें का परिणाम है तो आज मैं यहां माननीय न्यायालय में एक मुकदमे में अपनी बेल के लिए आया था और माननीय न्यायालय का मैं धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने हमारे बेल अर्जी स्वीकार की और हमें बेल दी, देखिए नगीना में जो चुनाव हुए हैं क्योंकि मैं ज्योतिष तो नहीं हूं और ना भविष्यवाणी करता हूं तो मैं अपनी मेहनत और भीम आर्मी आजाद समाज के साथियों की मेहनत का आपको भरोसा दिला कर कहता हूं कि हम काम से कम एक लाख के अंतर से इस बार लोकसभा का चुनाव जीत रहे हैं एवं वही नहीं जिन सीटों पर हम लड़े हैं और हमने बहुत ईमानदारी से पिछले 3 साल से मेहनत की है वहीं 2022 का चुनाव हारने के बाद हमने यह तय कर लिया था कि हमें इस अपमान को सम्मान में बदलना है तो हमने जन समर्थन अपने पक्ष में करने के लिए तमाम लड़ाइयां लड़ी एवं तमाम संघर्ष किया जिसमें शिक्षक भर्ती भी उसी में है एवं पुलिस भर्ती भी उसी में है और अग्नि वीर का मामला भी उसी में है वही जो हाथरस से लेकर उन्नाव, दिल्ली तमाम जो जुल्म गरीबों पर हुए हैं वह सब उसी में है और अब हमारे कंधों पर जिम्मेदारी है की 2 अप्रैल जैसे झूठे मुकदमे लगाकर जिस तरह से सरकार ने जुल्म दलितों पर जुल्म किया था और जो आज धर्म जाति के आधार पर मुस्लिम पर पिछडो पर किसानो पर जो जुल्म हो रहा है उसको रोकने के लिए हम उनकी मजबूत आवाज बनेंगे, देखिए बात यह है कि आरएसएस और भाजपा की जो शुरू से मंशा रही है वह संविधान के बड़े समर्थन में नहीं रही है एवं जिस तरह की उन्होंने कार्य किए हैं और जिस तरह से तानाशाही का एक दौर चल रहा है तो एक अविश्वास जनता के मन में भी पैदा हो गया एवं आरक्षण तो आप खत्म ही समझिए वह कह रहे हैं कि सविधान आरक्षण तो आप महसूस कीजिए 69000 शिक्षक भर्ती में 20000 पदों पर घोटाला हुआ एवं जिसने चोरी की थी 420 का मुकदमा दर्ज हुआ था शिक्षा मंत्री उसको बचा दिया और जो 6800 नित्य गलती मान कर निकाली अब तक उन बच्चों को नित्य नहीं दी तो इसका मतलब आप अधिकारियों के साथ तो घोटाला कर ही रहे हैं इसीलिए संविधान के आधार पर देश नहीं चल रहा है इसलिए बार-बार कहा जा रहा है जबकि भाजपा के नेता भी इस पर बयान दे रहे हैं और यें बयान देने की जरूरत क्यों पड़ रही है तो बयान देने की जरूरत इसलिए पड़ रही है क्योंकि आपने जो काम किए हैं उसे जनता में अविश्वास पैदा हो गया है कि आप संविधान को नुकसान पहुंचा रहे थे और कहीं आपके नेताओं ने इस तरह के भाषण दिए हैं कि संविधान को बदल देंगे तो यह जो मूर्ख था भाजपा ने की है उसका खामजा इनको भुगतना पड़ेगा और मैं आपसे फिर कह दूं एलाइंस नहीं जनता चुनाव लड़ रही है एवं जनता में महंगाई, बेरोजगारी और तमाम तरह से जो कानून व्यवस्था मेंखराबी है और जिस तरह से देश की इकोनॉमी गिर रही है उसे लेकर जनता में विरोध है और जनता चुनाव लड़ रही है और जहां जीतेगी वहां जनता जीतेगी और विपक्ष ने बहुत कुछ अच्छे काम नहीं किया कि मैं कह दू कि विपक्ष जीत रहा है, क्या हुआ सरकार बना रहे हैं अगर वह सरकार बना रहे हैं तो हम उनकों समर्थन कर देंगे, मैंने आपसे क्या कहा अभी सातवां चरण बाकि है और एक चरण में 70 से 80 सीटे बाकी है और 58 सीटे आप समझ रहे हैं बहुत बड़ा बेंडेट…. है भाई तो इसके हुए बगैर हम कैसे फैसला कर ले और अभी हमारे साथी ने पूछा कि आप बसपा को समर्थन करोगे तो क्या सरकार बनाएगी बसपा तो हम समर्थन करेंगे उनका, बिल्कुल समर्थन करेंगे अब हमने कहा ना बहुत मुद्दे हैं लेकिन यह फैसले पार्टी के हैं तो पार्टी जो फैसला करेगी क्योंकि हम डुमरियागंज भी लड़े हैं और हमारे साथी स्वामी प्रसाद मौर्य जी कुशीनगर भी लड़े हैं तो जो हमारे साथी जीत कर आएंगे हम लोग बैठकर और पार्टी हित में संगठन को एवं अपने विचारधारा को ध्यान में रख करके फिर उसे समय फैसला लेंगे कि हमें किसको मदद करनी है, यह तो मीडिया के लोग बता सकते हैं क्योंकि मीडिया के लोग उनकी बहुत सारी बातें दिखा रहे हैं तो मीडिया के लोग ही जनता को बता सकते हैं, वह पेट्रोल व डीजल के दाम की बात करते हैं आप लोग नहीं समझ पाते हैं और कुछ नहीं है एवं जितना मैंडेट उनको जनता ने देना था वह दे दिया एवं ज़ब नगर पालिका-नगर परिषद का चुनाव था तो उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बना दो उसके बाद क्या हुआ क्या बेरोजगारी खत्म हुई एवं शिविर में जो कर्मचारी मरते हैं क्या वह मरने बंद हो गए और क्या पुरानी पेंशन लागू हो गई वही क्या ठेकेदारी खत्म हो गई और क्या अच्छी कॉलेज-स्कूल व्यवस्था बना दिया आपने तो आप धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं और यह ज्यादा दिन चलेगा नहीं जनता एक समय तक चीजों को सुनती है उसके बाद जनता उससे ठगी जाती है तो अब जनता ठगी गई है तो अब भाजपा अपनी विदाई तय कर रही है।
वही इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए चंद्रशेखर आजाद के अधिवक्ता भूपेंद्र आर्य ने बताया कि एक मामला मुजफ्फरनगर कोतवाली नगर मैं 244/2021 दर्ज हुआ था और वह मामला दर्ज ऐसे हुआ था कि जब त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव थे तो यहां पर चंद्रशेखर आजाद जी की पार्टी से जो जिला पंचायत सदस्य पद से चुनाव जो लड़ रहे थे उनके लिए वह विद परमीशन रोड शो कर रहे थे लेकिन क्या हुआ कि उन पर मुकदमा दर्ज हुआ और उसे मुकदमे के आधार पर ही आज वह यहां सीजेएम कोर्ट में पेश हुए थे, जो बीडब्लू उनका हो रखा था तो आज उन्होंने अपने वारंट भी रिकॉल कराये और उनकी रेगुलर जमानत हुई है, देखिए यह 2021 का मामला है एवं त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव का यह मामला था और इसमें आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ 16,17 लोगों को नामजद किया गया था, इसमें अगली 19 तारीख सुनिश्चित की गई है, इसमें 188, 171H, 269 और 270 इन धाराओं में 16 लोगों के खिलाफ जिला मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था।