Government Job Appointments: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 139 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा – योग्यता ही अब उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का आधार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में 139 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस भर्ती में योग्यता, पारदर्शिता और सार्वजनिक सेवा में समर्पण पर जोर दिया गया है। सरकार का लक्ष्य पूरे राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को मजबूत करना है।
Government Job Appointments: उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को उच्च शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा विभागों में चयनित कुल 139 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनके सपनों को साकार किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं इन नवनियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में ईमानदारी और समर्पण से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों का एकमात्र मापदंड योग्यता, प्रतिभा और कार्य क्षमता है।
उच्च शिक्षा विभाग में 52 और चिकित्सा शिक्षा में 87 पदों पर नियुक्ति
देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने हेतु 18 प्रोफेसरों और 36 एसोसिएट प्रोफेसरों की भी नियुक्ति की गई है। वहीं, नर्सिंग कॉलेजों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं देने के उद्देश्य से ट्यूटर और मेडिकल सोशल वर्कर के 33 पदों पर भी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
साढ़े तीन वर्षों में 23 हजार से अधिक युवाओं को मिला रोजगार
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा विगत साढ़े तीन वर्षों के दौरान अब तक कुल 23 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ आयोजित करने के लिए सरकार ने कठोर नियम बनाए हैं और पेपर लीक जैसी घटनाओं को पूरी तरह से समाप्त करने की दिशा में सख्त कदम उठाए हैं।
शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में तेजी से हो रहा विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए अनेक ऐतिहासिक निर्णय ले रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही मौजूदा अस्पतालों का आधुनिकीकरण और स्वास्थ्य सेवाओं की बुनियादी सुविधाओं को भी मजबूत किया जा रहा है।
वहीं शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया है। राज्य के उच्च शिक्षा संस्थानों में आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने प्राध्यापकों से छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व और देशभक्ति की भावना को भी जागृत करने का आह्वान किया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
युवाओं को स्टार्टअप व शोध के लिए मिल रहा प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। ‘देवभूमि उद्यमिता योजना’ के तहत युवाओं को स्वरोजगार हेतु संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके अलावा मेधावी छात्रों को शोध के लिए प्रति माह छात्रवृत्ति और अधिकतम ₹18 लाख तक का शोध अनुदान भी दिया जा रहा है, जिससे उन्हें आगे बढ़ने के लिए वित्तीय सहायता मिले।
फैकल्टी पदों की पूर्ति में उत्तराखंड अग्रणी
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य में उच्च शिक्षा विभाग के सभी फैकल्टी पद भर दिए गए हैं, जिससे उत्तराखंड इस दिशा में देश का अग्रणी राज्य बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेजों में 70% फैकल्टी पद भरे जा चुके हैं और अगले तीन महीनों में यह आंकड़ा 85% से अधिक हो जाएगा। शीघ्र ही 400 एसोसिएट प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली जाएगी।
पढ़े : ये हैं देश के वो 244 जिले जहां कल होगी मॉक ड्रिल, देखें पूरी लिस्ट
भविष्य के निर्माण की जिम्मेदारी संभालें: मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापन केवल एक पेशा नहीं, बल्कि भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी है। यह कार्य न केवल छात्रों के जीवन को दिशा देने का माध्यम है, बल्कि समाज को भी सशक्त बनाने का आधार है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि सभी नियुक्त अभ्यर्थी सेवा भावना, ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV