CM Bhagwant Mann: सीएम मान ने की ग्रामीणों के बीच बिना तामझाम की बैठक, किसानों के बीच जाकर किया संवाद
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार, 27 जुलाई को एक सादगीपूर्ण बैठक में ग्रामीणों से मुलाकात की। यह बैठक किसी सरकारी कार्यालय में नहीं, बल्कि एक पेड़ की छांव में आयोजित की गई। इसमें न तो कोई औपचारिक सरकारी प्रोटोकॉल देखा गया और न ही कोई विशिष्ट मंच। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से खुलकर बातचीत की और ‘रंगला पंजाब’ के निर्माण के लिए उनके सुझाव मांगे।
CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार, 27 जुलाई को एक सादगीपूर्ण बैठक में ग्रामीणों से मुलाकात की। यह बैठक किसी सरकारी कार्यालय में नहीं, बल्कि एक पेड़ की छांव में आयोजित की गई। इसमें न तो कोई औपचारिक सरकारी प्रोटोकॉल देखा गया और न ही कोई विशिष्ट मंच। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से खुलकर बातचीत की और ‘रंगला पंजाब’ के निर्माण के लिए उनके सुझाव मांगे।
पढ़े : Punjab News: पंजाब सरकार का शिक्षा में नवाचार की दिशा में बड़ा कदम, शिक्षा मंत्री ने दिए बड़े ऐलान
सिंचाई व्यवस्था में हुआ बड़ा सुधार
सीएम मान ने बताया कि जब उन्होंने पदभार संभाला, तब नहरों का केवल 21% पानी ही सिंचाई के लिए उपयोग हो रहा था। अब यह आंकड़ा बढ़कर 63% तक पहुंच गया है। सरकार की कोशिशों से नहरों और नदियों का पानी अब गांवों के अंतिम छोर तक पहुंच रहा है, जिससे खेती को बड़ा लाभ हो रहा है।
पंजाब की तमाम बड़ी खबरें देखने के लिये क्लिक करे
धान की फसल बेचने में किसानों को मिलेगी राहत
मुख्यमंत्री ने कहा कि धान की फसल में नमी की वजह से किसानों को बेचने में दिक्कत होती थी। इसे देखते हुए सरकार ने धान की खेती के सत्र में बदलाव किया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि धान की खरीद 15 सितंबर से शुरू की जाए, जिससे किसान नमी रहित फसल आसानी से मंडियों में बेच सकें।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
नशा और जल संकट पर सख्त रुख
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के संरक्षण में ड्रग माफिया फला-फूला। उनकी सरकार ने मादक पदार्थों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू किया है। जल संकट पर चिंता जताते हुए उन्होंने बताया कि राज्य के 153 में से 117 ब्लॉक ‘ब्लैक डार्क ज़ोन’ में आ चुके हैं, जो गंभीर समस्या है।
Latest News Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सादगीपूर्ण शादियों की अपील
मान ने पंजाब में हो रही भव्य शादियों को किसानों की आर्थिक स्थिति के लिए खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की फिजूलखर्ची किसानों को कर्ज में डुबो रही है। उन्होंने सादगीपूर्ण विवाह को बढ़ावा देने की अपील की ताकि किसान कर्ज के दुष्चक्र से बाहर निकल सकें।
किसानों के बीच जाकर सीएम का संवाद
मुख्यमंत्री का सीधे खेतों में पहुंचना किसानों के लिए अभूतपूर्व था। कई किसानों ने कहा कि 70 वर्षों में पहली बार कोई मुख्यमंत्री इस तरह सीधे उनके बीच आया और जमीनी मुद्दों पर चर्चा की।
यह पहल न केवल सादगी की मिसाल है, बल्कि शासन को जनता से जोड़ने की एक मजबूत कोशिश भी है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV