Live Updateउत्तर प्रदेशदिल्लीराजनीतिराज्य-शहर

CM Yogi Adityanath Latest News: सीएम योगी का सीक्रेट मिशन: दिल्ली में 3 घंटे की ‘हाई-प्रोफाइल’ मुलाकातें, यूपी में बड़े फैसले तय?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा रविवार को राजनीतिक हलकों में चर्चा का केंद्र बना रहा। तीन घंटे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से एक के बाद एक मुलाकातों ने कई सियासी संकेत दिए हैं।

CM Yogi Adityanath Latest News: CM Yogi's secret mission: 3 hours of 'high-profile' meetings in Delhi, big decisions decided in UP?

CM Yogi Adityanath Latest News: उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से उनकी ताबड़तोड़ मुलाकातों की है। योगी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से करीब 3 घंटे तक मुलाकातें कीं, जिसके बाद यूपी की राजनीति में सियासी पारा चढ़ गया है। हर कोई जानना चाहता है कि इन अहम बैठकों के पीछे का असली मकसद क्या है? क्या यूपी में संगठन या कैबिनेट स्तर पर कोई बड़ा बदलाव होने वाला है?

पढ़े :मेरठ में सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, कहा- ये कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, शिव भक्तों से भी की अपील

2024 की ‘चिंता’ और 2027 की तैयारी

दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की कुछ सीटें कम होने के बाद पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट हो गई है। इसी चिंता और आगे की रणनीति पर मंथन के लिए लखनऊ से दिल्ली तक सियासी कसरत चल रही है। सीएम योगी ने इसी बीच दिल्ली पहुंचकर पहले पीएम मोदी, फिर जेपी नड्डा और आखिर में अमित शाह से अलग-अलग मुलाकातें कीं। इन तीनों बैठकों के गहरे सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष पर योगी ने दी अपनी ‘पसंद’

सूत्रों की मानें तो सीएम योगी ने बीजेपी हाईकमान के सामने अपनी बात पूरी मजबूती से रखी है। खासकर यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को साफ बता दिया है कि प्रदेश संगठन की जिम्मेदारी किसे मिलनी चाहिए। योगी ने सिर्फ अपनी पसंद नहीं बताई, बल्कि ये भी समझाया कि यूपी के मौजूदा सियासी समीकरणों को देखते हुए पार्टी के लिए कौन सा चेहरा सबसे बेहतर होगा।

बता दें कि बीजेपी फिलहाल भूपेंद्र चौधरी की जगह नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश में है। ये फैसला इसलिए भी अहम है क्योंकि जिस चेहरे को कमान मिलेगी, उसी के नेतृत्व में 2027 का विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। ऐसे में पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है और सरकार- संगठन के बेहतर तालमेल के लिए सीएम की राय को भी महत्व दिया जा रहा है।

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

नाराजगी और शिकायतों पर भी हुई बात

इन मुलाकातों में यूपी के कई नेताओं की नाराजगी और शिकायतों पर भी खुलकर बात हुई। सूत्रों ने बताया कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने योगी के सामने बीजेपी और सहयोगी दलों के उन नेताओं की शिकायतें रखीं, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उन सभी नेताओं का पूरा लेखा-जोखा खोलकर रख दिया। नाराजगी जताने वाले नेताओं के कामकाज से लेकर उनकी हर शिकायत पर बात हुई। नौकरशाही द्वारा नेताओं की अनदेखी का मुद्दा भी इस बैठक में उठा।

जल्द होगा मंत्रिमंडल में फेरबदल

यूपी बीजेपी अध्यक्ष के चयन में भले ही देरी हो रही हो, लेकिन माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के फैसले से पहले ही योगी कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, सीएम योगी ने इसे लेकर भी पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से चर्चा की है। जल्द ही योगी कैबिनेट से कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है, जबकि कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। सीएम योगी ने हाईकमान के सामने अपनी कैबिनेट में किसे रखना है और किसे हटाना है, इस पर अपनी राय दे दी है।

योगी की बात गंभीरता से सुनी गई!

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि सीएम योगी ने मोदी, शाह और नड्डा के सामने जो भी बातें रखीं, उन्हें तीनों शीर्ष नेताओं ने बेहद गंभीरता से सुना। साथ ही उन्होंने अपनी तरफ से भी कुछ अहम सुझाव दिए। सूत्रों ने ये भी बताया कि सीएम योगी को बीजेपी नेताओं के साथ-साथ सहयोगी दलों के साथ भी सियासी बैलेंस बनाकर चलने का संदेश दिया गया है। इसके अलावा, यूपी में सियासी संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ सरकार और संगठन में भी बेहतर तालमेल की बात कही गई है। इन बैठकों के ठीक बाद ही सीएम योगी दोनों डिप्टी सीएम के साथ पश्चिमी यूपी में नजर आए, जिसे इसी संदेश का असर माना जा रहा है।

नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार ,  उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें

राजनीतिक समाचार : भारत और दुनिया भर से राजनीति, राजनीतिक ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरें न्यूज वॉच  इंडिया  पर  आज  की  नवीनतम समाचार पाएं  

हमें फॉलो करें:  हिंदी समाचार ,  ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव   में सबसे पहले पढ़ें  न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़  वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें  बॉलीवुड ,  लाइफस्टाइल , न्यूज़ और  नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें   हमारा ऐप डाउनलोड करें ।  यूट्यूब नेशनल ।  व्हाट्सएप चैनल ।  फेसबुक  ।  इंस्टाग्राम ।  व्हाट्सएप चैनल ।  ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और  नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें   हमारा Aopp डाउनलोड करें ।  यूट्यूब नेशनल ।  व्हाट्सएप चैनल ।  फेसबुक  ।  इंस्टाग्राम ।  व्हाट्सएप चैनल ।  ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी

Written by । Prachi chaudhary । National Desk

2020.. पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद प्राची चौधरी पिछले 3 साल से एंटरटेनमेंट पत्रकार हैं। फिल्मी कीड़ा होना न केवल उनके पेशे का हिस्सा है, बल्कि उनका जुनून भी है। साथ ही, बॉलीवुड और टीवी की शौकीन, उनके पास दिलचस्प गपशप और सेलेब्स के बारे में जानकारियों का पिटारा है। वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वेबसाइट पर आने वाले रीडर्स क्या देख रहे हैं। बाकी 'जर्नलिस्ट बनी ही इसलिए ताकि दुनिया के दिल के करीब रहूं।'

Show More

Written by । Prachi chaudhary । National Desk

2020.. पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद प्राची चौधरी पिछले 3 साल से एंटरटेनमेंट पत्रकार हैं। फिल्मी कीड़ा होना न केवल उनके पेशे का हिस्सा है, बल्कि उनका जुनून भी है। साथ ही, बॉलीवुड और टीवी की शौकीन, उनके पास दिलचस्प गपशप और सेलेब्स के बारे में जानकारियों का पिटारा है। वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वेबसाइट पर आने वाले रीडर्स क्या देख रहे हैं। बाकी 'जर्नलिस्ट बनी ही इसलिए ताकि दुनिया के दिल के करीब रहूं।'

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button