CM Yogi: 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश से लगा है। बीजेपी की पार्टी इस बार के चुनाव में यहां केवल 33 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है, हालांकि सबको उमिद था की राम मंदिर बनाने के बाद बीजेपी इस चुनाव से नहीं हारेगी। हालांकि हार के बाद बीजेपी पार्टी में थोड़ा विवाद देखने को मिल रहा है। वहीं चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी से अमित शाह ने मुलाकात की है।
इसके साथ ही योगी ने केंद्रीय मंत्री नितिन जयराम गडकरी से भी मुलाकात की है। और सीएम ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले। वहीं अमित शाह से मुलाकात करने के बाद योगी ने सोशल मीडिया के साइट एक्स पर लिखा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार रूप से भेंट कर उन्हें हम ने बधाई दी साथ ही कहा कि अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभारी रहेंगे। साथ ही इस बार केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से भी मिले और उसके बाद सीएम ने लिखा कि नितिन गडकरी से भेंट कर अच्छा लगा साथ ही उन्हें बधाई दी और कहा कि अपना समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक से आभार है।
अमित शाह से मुलाकात खास
योगी आदित्यनाथ और अमित शाह के बीच 2024 लोकसभा चुनाव हारने के बाद यह पहली मुलाकात है। जिसे लेकर कई लोग बाते कर रहे है। वहीं सूत्रों की मानें तो कल मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद इस बार यूपी में बीजेपी की हार पर गहन मंथन और चिंतन करने में सरकार लग गई है और आने वाले कुछ दिनों में पार्टी के फैसलों के साथ आगे की रणनीति में नजर भी आ सकती है।
वहीं सूत्रों की मानें तो इस महीने के बाद राज्य के बाद संगठन के स्तर पर भी कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं। वहीं यूपी में बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का भी कार्यकाल बहुत जल्द खत्म होने वाला है। ऐसा में इस राज्य को एक नया प्रदेश अध्यक्ष भी मिस सकता है, लेकिन सवाल यह है कि कौन होगा और क्या रणनीति होगी जो आने वाले अगले कुछ महीनों में स्पष्ट हो जाएगी।
रणनीति को ठीक करेगी पार्टी
वहीं बीजेपी अब इस चुनाव के बाद राज्य में अपने रणनीति को ठीक करने की तैयारी में लगी हुई है। इस बार के बाद यूपी का अगला विधानसभा चुनाव काफी रोचक भी होने वाला है क्योंकि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हार का मुख्य देखना पड़ा था।