Sliderउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़राजनीति

CM Yogi Bulldozer Action : हिंदुओं के खिलाफ पत्थरबाजी,बाबा के बुलडोजर ने कुछ इस अंदाज में किया Action

CM Yogi Bulldozer Action: Stone pelting against Hindus, Baba's bulldozer took action in this manner

CM Yogi Bulldozer Action : बख्तावर का घर है…उस बख्तावर का, जिसपर हिंदुओं के खिलाफ पत्थरबाजी का आरोप है..उस बख्तावर का..जिसपर तेजपाल की हत्या करने का आरोप है। उस बख्तावर का हिसाब..बाबा के बुलडोजर ने कुछ इस अंदाज में किया है. एक तरफ घर में मातम…दूसरी ओर बख्तावर के घर बुलडोजर…बरेली के गौसगंज गांव में प्रशासन के सामने शर्त ही यही थी…जब तक बख्तावर का घर टूटेगा नहीं, तब तक अंतिम संस्कार के लिए तेजपाल का शव घर से निकलेगा नहीं । और जब बुलडोजर ने बख्तावर के घर को तोड़ दिया…तब पीड़ित परिवार भी…तेजपाल का अंतिम संस्कार करने घर से विदा हुआ

अब इस पूरी घटना का बैकग्राउंड समझ लीजिए ।17 जुलाई को मुहर्रम का तजिया जुलूस निकला था । आरोप है कि उस दौरान मंदिर के सामने कुछ लोग हिंदुओं को उकसाने के लिए जोर-जोर से ढोल बजा रहे थे । हिंदू समुदाय ने इस नई परंपरा का विरोध किया । इस बात पर दोनों पक्षों में बहस हुई..लेकिन उस दिन बात वहीं खत्म हो गई । दो दिन बाद, यानी 19 जुलाई को बख्तावर, आलमगीर समेत करीब 40 से 50 लोगों की भीड़…हिंदुओं के घरों पर पत्थर फेंकने लगी…लाठी-डंडे से भी हमला किया । हिंदू पक्ष के 7 से ज्यादा लोग घायल हो गए । आज तड़के करीब साढ़े 3 बजे, इलाज के दौरान गौसगंज के पूर्व प्रधान हीरालाल के बेटे तेजपाल की मौत हो गई


गौसगंज में तनाव को देखते हुए…भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है


अब तक 37 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । जिनमें पत्थरबाज आलमगीर भी शामिल है जिसे मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पैर में गोली मारी थी । करीब 60 लोगों पर पुलिस ने FIR दर्ज की है । राजस्व विभाग ने 16 आरोपियों के घर पर क्रॉस के निशान लगाए हैं..जो अवैध पाए गए…और जिसपर बुलडोजर एक्शन होना है। इसकी शुरुआत मुख्य आरोपी बख्तावर के घर से हुई है। पुलिस अब उन आरोपियों की तलाश में है जो घर छोड़कर फरार हैं । लेकिन बुलडोजर ने बरेली के गौसगंज में पत्थरबाजों के मकान ढूंढ लिये हैं। आज एक घर गिरा है…आने वाले दिनों में कई और घर गिरेंगे।

Written by। Khushi Singh।Entertainment Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button