Cm Yogi Latest News: सीएम योगी का वाराणसी दौरा: विकास कार्यो का जायजा, जनता से मुलाकात!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिवसीय दौरे के दौरान गुरुवार को सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान परिसर में बने सोवा रिग्पा मेडिकल कालेज और शिवपुर सेंट्रल जेल के समीप बने संगीत पाथवे का निरीक्षण किया। इस दौरान सुविधाओं का जायजा लिया। मेडिकल कॉलेज की ओर से मुख्यमंत्री को महात्मा बुद्ध का चित्र स्मृति स्वरूप भेंट किया गया।
Cm Yogi Latest News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी दौरे पर थे। उन्होंने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का जायजा लिया और बाढ़ प्रभावितों का हाल जाना।
पढ़ें : मैं इस ऑफिस का मालिक, गेट आउट…सांसद इकरा हसन को एडीएम ने दिखाया बाहर का रास्ता, मचा बवाल
सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज का जायजा
मुख्यमंत्री ने सारनाथ में बन रहे सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। आपको बता दें कि ‘सोवा रिग्पा’ तिब्बत की एक बेहद पुरानी और प्रामाणिक चिकित्सा पद्धति है। यह 7वीं-8वीं शताब्दी से चली आ रही है और चीन, मंगोलिया, रूस, नेपाल और भारत जैसे कई देशों में प्रचलित है। यह पद्धति अपने सिद्धांत और व्यवहार दोनों में समृद्ध है। भारत और उत्तर प्रदेश सरकार के साझा प्रयासों से 93 करोड़ रुपये की लागत से यह 100 बिस्तरों वाला अस्पताल सारनाथ में तैयार हो रहा है। इसमें अत्याधुनिक इमरजेंसी, आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर, फार्मेसी, क्लासरूम और नक्षत्रशाला जैसी कई सुविधाएं होंगी।
बाढ़ पीड़ितों को मिली राहत
इसके बाद, मुख्यमंत्री सलारपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि राहत शिविरों में रह रहे लोगों को कोई दिक्कत न हो। उनके रहने, साफ-सफाई, चिकित्सा, भोजन और शुद्ध पेयजल की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
संगीत पाथवे का भी निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कारागार के पास बन रहे संगीत पाथवे का भी दौरा किया। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा यह पाथवे, जो शिवपुर में बन रहा है, 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इस पर बनारस घराने के मशहूर संगीतज्ञों के चित्र और उनके जीवन की जानकारी अंकित है। यहां शहनाई और तबला जैसे वाद्य यंत्र भी लगाए गए हैं।
ताज़ा अपडेट पढ़ें: Newswatchindia.com : हिंदी समाचार , टुडे हिंदी समाचार, ब्रेकिंग
काशी विश्वनाथ और कालभैरव के दर्शन
अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच, मुख्यमंत्री जी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और श्री कालभैरव मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया।
इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार , उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें
हमें फॉलो करें: हिंदी समाचार , ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव में सबसे पहले पढ़ें न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें बॉलीवुड , लाइफस्टाइल , न्यूज़ और नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें हमारा ऐप डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें हमारा Aopp डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी