CM Yogi News: यूपी बदला एनकाउंटर का तरीका, इस अंदाज में अपराधियों पर टूटेगी पुलिस !
CM Yogi paid tribute to the martyrs on Police Smriti Diwas, fixed the responsibility of the officers
CM Yogi News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर के दौरान पूछे जाने वाले सवालों को लेकर सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है। डीजीपी ने पुलिस अफसरों के लिए कई निर्देश जारी किए हैं।
उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दिन शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों का सम्मान भी किया। मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) की कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे योगदान की सराहना की। इसके अलावा, पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए यूपी सरकार (UP Governmnent) की पहल पर विस्तार से चर्चा की गई।
उधर, यूपी में एनकाउंटरों पर उठ रहे सवालों को लेकर शासन ने नई गाइडलाइन जारी की है। डीजीपी ने पुलिस अफसरों के लिए कई निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश में अब पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपराधी की मौत या घायल होने पर घटनास्थल की वीडियोग्राफी जरूर कराई जाएगी। साथ ही अपराधी की मौत होने पर उसके पोस्टमार्टम की पूरी कार्रवाई वीडियो कैमरे के सामने ही होगी। इसमें दो डॉक्टरों की संयुक्त टीम रहेगी। विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों से भी घटनास्थल की जांच होगी।