लखनऊ: लुलु गुप ऑफ इंटरनेशनल के यहां लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे स्थित लुलु मॉल के बाहर कुछ लोगों के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल के बाद सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढने को लेकर गरमाता जा रहा है। इस संबंध में हिन्दू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की ओर से थाना सुशांत गोल्फ सिटी में शिकायत दर्ज करायी गयी है। सुशांत गोल्फ सिटी एसएचओ का कहना है कि पुलिस मिली शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रवक्ता निखिल चतुर्वेदी ने कहा कि जब शासन ने किसी भी सार्वजिनक स्थल पर नमाज न पढे जाने का आदेश जारी कर रखा है, तो फिर लुलु मॉल के बाहर नमाज के आगे नमाज पढकर उसे मस्जिद का रुप देने का प्रयास क्यों किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता शुक्रवार को लुलु मॉल पर सुंदरकांड पाठ करेंगे। हिन्दू संगठनों के इस घोषणा के बाद पुलिस सतर्क हो गयी है।
और भी पढ़िए- मालदीप से भागकर निजी जेट से सिंगापुर पहुंचे श्रीलंका के राष्ट्रपति, कोलंबो में सेना ने सड़कों पर तैनात किये टैंक
हिन्दू महासभा के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि ये मॉल लव प्वाइंट बने हुए हैं और यहां 30 फीसदी हिन्दू लड़कियों को नौकरी पर रखकर उन्हें लव जिहाद का शिकार बनाया जाता है। हिन्दूवादी नेता ने कहा कि मॉल में यदि नमाज पढने की इजाजत दी जाती है तो वहां हमें पूजा करने और सिखों को गुरुवाणी करने की अनुमति दी जानी चाहिए।