UP Bijnor News: कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने DM को सौपा ज्ञापन
Congress Committee Minority Department handed over memorandum to DM
UP Bijnor News: बिजनौर कलेक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सम्मानित चेयरमैन शाहनवाज़ आलम जी के निर्देशानुसार और वसीम अकरम (एङ) ज़िलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग बिजनौर के नेतृत्व मे जिलाधिकारी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया!
विषय बीजेपी और उसके सहयोगी दल के नेताओं द्वारा माननीय राहुल गाँधी ज़ी के खिलाफ भड़काऊ और उकसाने वाले बयान देने के बाद राहुल गाँधी ज़ी की एसपीज़ी कवर सुरक्षा की मांग और बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की! बीजेपी और उसके सहयोगी दल के नेताओं द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद श्री राहुल गाँधी ज़ी के खिलाफ भड़काऊ और उकसाने वाले बयान देना और बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा तरविन्दर सिंह मारवाह,केंद्रीय मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू,यूपी के मंत्री रघुराज सिंह के साथ साथ शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही ना करना,दोनों एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है!
राहुल गाँधी ने जबसे संविधान,संवैधानिक मूल्य बचाने,पिछड़े दलित आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज को उनकी आबादी के हिसाब से भागीदारी दिलाने के जातिगतगणना,आर्थिक सर्वे और संस्थागत सर्वे मुद्दे द्वारा देशव्यापी मुहिम पर हैं।तब से निराश-हताश मुद्दाविहीन आरएसएस बीजेपी और उनके सहयोगी दल इस भागीदारी मुहिम,कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी पर लगातार हमलावर हैं!नफ़रत छोड़ो,भारत जोड़ो का पैगाम देने वाले सामाजिक न्याय के योद्धा राहुल गाँधी साथ देश का पिछड़ा,दलित,आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज एकजुटता के साथ खड़ा है,ऐसे में नफ़रती और सामंती तत्वों द्वारा भड़काऊ और उकसाने वाले बयान द्वारा श्री राहुल गाँधी ज़ी के खिलाफ किसी भी साजिश को स्वीकार नहीं किया जा सकता!इसलिए वँचित समाज की तरफ से हम श्री राहुल गाँधी ज़ी के सम्मान के प्रति गंभीरता,एसपीज़ी कवर की सुरक्षा और नफ़रती तत्वों पर तत्काल उचित कार्यवाही की मांग करते हैं!
इस दौरान वसीम अकरम (एङ) ज़िलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक बिजनौर,अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष हुमांयू बेग,अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव नासिर चौधरी, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जियाउर रहमान,
अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष आसिफ कुरेशी, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर नदीम,शाहबाज़ अंसारी,मौहम्मद हिफज़ान,महबूब अंसारी,अनीस सैफी, नौशाद मलिक,मोहम्मद अजमल,फुरकान कस्सार, अमजद अंसारी,हकीमुद्दीन अलवी,नादिर मलिक,तेहजीब अमान,अकील शमशी,मोहम्मद असलम,नसीम अहमद, वसीम कस्सार,मुख्तार अंसारी आदि मौजूद रहे!