नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21,566 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान संक्रमण के कारण 45 लोगों की मौत भी हुई है.
बीते 24 घंटे में कोरोना से 18,294 लोग रिकवर भी हुए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1 लाख 48 हजार 881 हो गए हैं. वहीं, डेली पाजिटिविटी दर अब 4.25 फीसद हो गई है.
देशभर में कल यानी 20 जुलाई को कुल 20,557 संक्रमित मिले थे जबकि 40 लोगों की मौत हुई थी. देश में अब तक कोविड से कुल 5 लाख 25 हजार 185 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कुल 4 करोड़ 38 लाख 25 हजार 185 मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें-आज का राशिफल: इन राशिवालों के लव लाइफ में आ सकता है दिक्कत, जानिए किन जातकों को मिलेगा धन लाभ ?
देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 200.92 करोड़ के पार हो चुका है। इसी रविवार को देश में 200 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया था. देश में अब तक 101.95 करोड़ लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 92.75 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है. साथ ही 6.20 करोड़ से ज्यादा लोगों को एहतियाती खुराक भी दी जा चुकी है.
राजस्थान में कोविड—19 संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 246 नए संक्रमित सामने आए और लगातार दूसरे दिन जोधपुर जिले में सर्वाधिक 63 नए मामले मिले. जयपुर जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 45 नए केस मिले हैं. हिमाचल में बुधवार को कोरोना से एक मौत हो गई जबकि 583 लोग संक्रमित हुए. 364 संक्रमित स्वस्थ भी हुए। 17 संक्रमित को अस्पतालों में भर्ती किया गया है.