नई दिल्ली: चीन से हर जगह फैला कोरोना अब पूरे दुनिया में तबाही मचा रहा है. ये वायरस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है कि अब मंकीपॉक्स ने भी आतंक मचा दिया है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,685 नए मरीज सामने आए हैं. यह आंकड़ें एक दिन पहले की संख्या से 494 मरीज अधिक है. इस दौरान 33 मरीजों की मौत भी हुई है.
इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4,31,50,215 हो गई है. देश में सक्रिय मामले बढ़कर 16,308 हो गए. वहीं महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5,24,572 हो गई है. कल के आंकड़ों के मुताबिक 2,710 मामले मिले थे और 14 लोगों की मौत हुई थी. जिनमें 12 मौतें केवल केरल की थी.
इस बीच 24 घंटों में देश भर में कोरोना से पीड़ित 2,158 मरीज़ ठीक हुए है. देश में अब कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 50 हज़ार 215 हो गयी है. जिनमें से अब तक 5 लाख 24 हज़ार 572 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश में कोरोना से पीड़ित 98.75 फ़ीसदी यानी 4 करोड़ 26 लाख 9 हज़ार 335 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 0.04 फ़ीसदी यानी 16 हज़ार 308 हो गयी है.
यहां पढ़ें-Monkeypox को लेकर यूपी सरकार ने जारी किया अलर्ट, जानें इसके लक्षण
देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 1 अरब 93 करोड़ 13 लाख 41 हज़ार 918 डोज दी जा चुकी हैं. जिनमें से 14 लाख 39 हज़ार 466 वैक्सीन की डोज पिछले 24 घंटों में दी गयी है.
जिनमें केरल से 723 मामले, महाराष्ट्र से 536 मामले, दिल्ली से 445 मामले, हरियाणा से 236 मामले, कर्नाटक से 171 मामले, उत्तर प्रदेश से 121 मामले, राजस्थान से 113 मामले, तमिलनाडु से 55 मामले, मध्य प्रदेश से 53 मामले, तेलंगाना से 46 मामले, पंजाब से 27 मामले, गुजरात से 23 मामले, पश्चिम बंगाल से 22 मामले, गोवा से 20 मामले और चंडीगढ़ से 15 मामले सामने आए हैं.