ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Virus Update: कोरोना के बढ़ते केस बरपा रहे कहर, महामारी से दम तोड़ने वालों के आंकड़ों में भी वृद्धि जारी

नई दिल्ली: कोरोना के आंकड़ों में लगातार इजाफा जारी है. भारत में बीते 24 घंटे में 13086 नए कोरोना सं​क्रमित मिले हैं, वहीं इस दौराना 24 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. देश में अब कोरोना के 1,13,864 एक्टिव केस हैं, वहीं डेली पॉजिविटी रेट 2.90% है. नए कोरोना केस में एक दिन पहले के मुकाबले 18% की कमी आई है. लेकिन इस वायरस के संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़ो में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सोमवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,135 नए मामले सामने आए थे, जबकि 24 मौतें हुई थीं. महामारी से 12,456 ठीक हुए हैं.

देश में अब तक इस महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक देश में 4,35,18,564 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं, इनमें से 4,28,79,477 ने कोरोना संक्रमण को मात देने में सफलता पाई है, जबकि 5,25,223 मौतें हो चुकी हैं. वैक्सीनेशन के आंकड़ों के बारे में बात करें तो अब तक भारत में टीके की 197,98,21,197 डोज लगाई जा चुकी हैं. बीते 24 घंटे में कोविड वैक्सीन की 1,78,383 डोज लगाई गई हैं. भारत में कोरोना मृत्यु दर 1.21 फीसदी है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या टोटल केस का 0.26 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस के आंकड़े में 611 कोरोना संक्रमितों का इजाफा हुआ है. देश का कोविड रिकवरी रेट 98.53% है.

5 राज्यों की बात करें, तो बीते 24 घंटे में केरल में 3,322, तमिलनाडु में 2,654, महाराष्ट्र में 1,515, बंगाल में 1,132 और कर्नाटक में 749 केस सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज इस राशि के जातकों को सावधानी बरतने की सख्त ज़रुरत, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान!

 भारत में ​बीते दो सप्ताह से रोजाना 10 हजार से अधिक नए कोविड केस सामने आ रहे हैं. संक्रमण में अचानक आई इस तेजी की वजह ओमिक्रॉन के 3 नए सब वेरिएंट BA.2.74, BA.2.75 और BA.2.76 हैं. इनमें से BA.2.75 वेरिएंट पर सबसे ज्यादा नजर रखने की जरूरत है, क्योंकि यह अन्य दो के मुकाबले 18% ज्यादा संक्रामक है. अब तक भारत के 10 राज्यों में BA.2.75 वेरिएंट से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. भारत समेत 8 देशों में कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट से संक्रमण के 85 मामले सामने आए हैं.

कोरोना के इन लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें, अगर सिरदर्द के साथ बुखार, सर्दी, खांसी, थकान, गला खराब होना, बहती नाक, शरीर में दर्द, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, गंध व स्वाद महसूस ना होना और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल जैसे लक्षण दिखें तो इसे कभी भी नजरअंदाज न करें. इस तरह से लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें और Coronavirus Test कराएं.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button