ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Virus Update: कोरोना महामारी की रफ्तार बरकरार, महाराष्ट्र 5 दिन में आंकड़ो में इजाफा, क्या ये है चौथी लहर का इशारा?

नई दिल्ली: कोरोना आंकड़ो में आए दिन इजाफा देखने को मिल रहा है लेकिन बीते 24 घंटों में केसों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है. 24 घंटे में कोरोना के 3,676 नए मरीज मिले हैं. वहीं रविवार के मुकाबले सोमवार को नए केसों में 842 की कमी आई.

महामारी से बीते 24 घंटे में 4 लोगों ने जान गवाई. पिछले 24 घंटे में 2,497 मरीज कोरोना से ठीक हो गए, बीते शुक्रवार को 3,945 केस आए थे. उसके बाद शनिवार 4 जून को 4,270 और रविवार 5 जून को 4,518 मामले आए.

देश में अभी 25,588 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. महामारी के इस दौर में देश में 4.31 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 4.26 करोड़ ठीक हुए, जबकि 5.24 लाख लोगों ने जान गंवाई. अहम बात है कि देश में रोजाना पॉजिटिविटी रेट घटा है. अभी पॉजिटिविटी रेट 1.5% है. यह रेट अगर 5% से ज्यादा हो तो महामारी अनियंत्रित मानी जाती है.

केरल और महाराष्ट्र में 70 फीसदी नए केस आए. केरल में यह रेट 10% से ऊपर हो गया. महाराष्ट्र में 6% और गोवा में रेट 5% है. अन्य सभी राज्यों में संक्रमण की दर कंट्रोल में है. केरल में बीते 24 घंटे में राज्य में 1,383 लोग संक्रमित पाए गए. 6 मरीजों की मौत हुई, जबकि 807 मरीज ठीक हुए. यहां अभी 8,542 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 9.87% से बढ़कर 10.61% हो गई. यानी हर 100 मरीजों में 11 लोग संक्रमित मिल रहे हैं.

ये भी पढे़ं- Corona Virus Update: कोरोना का वार फिर से जारी, करण के बर्थडे पार्टी से बॉलीवुड सेलेब्स पर फूटा कोविड बम!

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले दोबारा बढ़ रहे हैं. मुंबई समेत कई जिलों में संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. सोमवार को राज्य में 1,036 नए केस मिले, 374 मरीज ठीक हुए. अच्छी बात रही कि किसी की मौत नहीं हुई. राज्य में अभी 7,429 कोरोना मरीजों को इलाज चल रहा है. यहां पॉजिटिविटी रेट 6.48% है. वहीं वहीं, कटरीना पिछले हफ्ते साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ डायरेक्टर श्रीराम राघवन की ‘मेरी क्रिसमस’ की शूटिंग शुरू करने वाली थीं. कैफ के पॉजिटिव आने के बाद फिल्म का शूटिंग शेड्यूल बढ़ा दिया गया. कटरीना दूसरी बार संक्रमित हुई हैं. एक्टर कार्तिक आर्यन-आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ के बाद अब शाहरुख खान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button