ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Virus Update: डरावने हुए कोरोना के बढ़ते आंकड़े, महामारी से रोजाना छिन रही कई जिंदगिया!

नई दिल्ली: देश में कोरोना के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे है. बल्कि केसो आए दिन इजाफा होता जा रहा हैं. भारत में गुरुवार को 18 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं. जबकि 39 मरीजों की मौत हुई है. बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना केस के आंकड़े चौंकाने वाले आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 819 नए केस मिले हैं.  

कोविड की वजह से बीते 24 घंटे में 39 और लोगों की जान गई है. देश में अबतक कोविड की वजह से पांच लाख से ज्यादा (5,25,116) लोगों की मौत हो चुकी है. भारत का रिकवरी रेट अब 98.55 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 13 हजार 827 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 28 लाख 22 हजार 493 हो गई है. 

ये भी पढ़ें- आज का राशिफल: इन राशिवालों को आज मिल सकती है शुभ सूचना, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल

देश में कोरोना के नए मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर एक लाख के पार हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 1 लाख 04 हजार 555 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव केस में 4 हजार 953 की वृद्धि हुई है.  देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की कुल 14 लाख 17 हजार 217 खुराकें दी गईं हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कुल 4,52,430 सैंपल की जांच की गई है.

जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं उसमें केरल (4,459 नए केस) पहले नंबर पर है. इसके बाद महाराष्ट्र (3,957), कर्नाटक (1,945), तमिलनाडु (1,827) और पश्चिम बंगाल (1,424) का नंबर आता है. कुल नए केसों में इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी 72.34 फीसदी है. नए केसों में से 23.69 फीसदी सिर्फ केरल से सामने आए हैं.

गुजरात में भी 4 महीने बाद डेली केस का आंकड़ा 500 के पार चला गया है. बुधवार को 529 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. इससे पहले 18 फरवरी को 617 मामले सामने आए थे. हालांकि, राहत की बात ये है कि किसी मरीज की मौत नहीं हुई. एक्टिव केस तीन हजार के करीब आ गए हैं.

देश में कोरोना की लहर तेज होने के पीछे ओमिक्रॉन और उसके सब-वैरिएंट्स को जिम्मेदार माना जा रहा है. इनमें भी BA.4 और BA.5 ज्यादा तेजी से फैल रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को बताया कि दुनिया के 110 देशों में इन दोनों सब-वैरिएंट्स के मामले सामने आ चुके हैं. 

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button