नई दिल्ली: देश मेंकोरोना के आंकड़ो में एक बार फिर से उछाल दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा (17,073) कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही वायरस से 21 मरीजों की जान भी गई है. जो रविवार की तुलना में 45.4 फीसदी ज्यादा हैं.
देश में कुल 4,34,07,046 कोरोना केस हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 4,53,940 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. देश में सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं. खासतौर पर मुंबई में संक्रमण की रफ्तार तेज देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें-आज का राशिफल: इन राशिवालों को आज मिल सकती है शुभ सूचना, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
देश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,020 हो गई है. हालांकि, राहत की बात ये है कि देश में रिकवरी रेट अब 98.57 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कुल 15,208 मरीज ठीक हुए, जिससे देशभर में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,27,87,606 हो गई है.
देश में कुल 94,420 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 1,844 एक्टिव केस बढ़े हैं. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कुल 2,49,646 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. देश में कुल 1,97,11,91,329 लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है.
वहीं, जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केस मिले हैं, उनमें महाराष्ट्र टॉप पर है. यहां 6,493 कोरोना केस पाए गए हैं. इसके बाद केरल में 3,378, दिल्ली में 1,891, तमिलनाडु में 1,472 और उत्तर प्रदेश में 572 कोरोना मरीज मिले हैं. नए केसों में 80.87% इन पांच राज्यों में सामने आए हैं. अकेले महाराष्ट्र में 38.03% नए मरीज मिले हैं.