नई दिल्ली: देश में कोरोना के आंकड़ें थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बढ़ते आंकडें लोगों की चिंता बढ़ा दी है. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,809 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,56,535 हो गई है, जबकि इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या घटकर 55,114 रह गई है.
आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 26 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,27,991 हो गई, यह कुल संक्रमण का 1.19 प्रतिशत है. जिसमें केरल से वे पांच मामले भी शामिल हैं, जिन्हें पुष्टि के बाद आंकड़ों में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें- आज का राशिफल: इन जातकों को मिलेगी कार्यों में सफलता, जानें कैसे बीतेगा आज का दिन?
उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.69 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,631 की कमी दर्ज की गई है.
वहीं देश में अब तक 4,38,73,430 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 2,13,20,43,050 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. सुबह आठ बजे तक 19,35,814 लोगों को कोरोना की खुराक दी गई.