नई दिल्ली: देश में कोरोना आंकड़ो में मामूली कमी दर्ज की गई है. शनिवार को 17,776 नए केस दर्ज किए गए, जबकि 41 संक्रमितों की मौत हो गई. पिछले कुछ दिनों की तुलना में 417 केस कम मिले है. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 27 हजार 068 हो गई है.
कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम हुई है. बीते दिन 14,260 संक्रमित ठीक हुए है. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 408 नए मरीजों की पहचान की गई. जिसके बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या अब 1957 तक पहुंच गई है. राजधानी पटना में एक बार फिर कोरोना विस्फोटक रूप लेने लगा है। शनिवार को पटना में 218 नए संक्रमित मिले हैं.
ये भी पढ़ें- आज का राशिफल: इन जातकों के चमकेंगे सितारे, जानें सभी राशिवालों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2760 नए मामले आए और 5 लोगों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,01,433 और मरने वालों की संख्या 1,47,976 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 78,34,785 लोग संक्रमण ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 18,672 एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान मुंबई से कोविड-19 के 499 मामले आए. नासिक खंड से 162 नए मामले आए.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 544 नए मामले आए और संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लगातार तीसरे दिन दिल्ली में 500 से 600 के बीच संक्रमण के मामले आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 531 मामले आए थे और तीन लोगों की मौत हुई थी. नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 19,40,302 और मृतकों की संख्या 26,282 हो गई है. पिछले दिन 16,158 सैंपल्स की जांच की गई.
नए संक्रमितों के मामले में केरल टॉप पर चल रहा है. शनिवार के आंकड़ों में, देश में सबसे ज्यादा 3,186 मामले केरल से आ रहे है. 24 घंटों में, केरल में नए केस में 4 प्रतिशत की मामूली कमी देखी गई. बीते दिन केरल में 24 लोगों कोरोना से अपनी जान गंवा दी. देश में 5 राज्य ऐसे है, जहां से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे है. इनमें केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, और कर्नाटक शामिल है. पश्चिम बंगाल में, नए संक्रमित लोगों में 1% की मामूली बढोतरी हुई है. तमिलनाडु में नए केस में 2 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. वहीं, कर्नाटक में नए संक्रमितो में 5% की कमी देखी गई.