Live UpdateSliderउत्तर प्रदेशक्राइम

Latest News Muzaffarnagar UP: दबंग दरोगा की पत्नी ने किया अपने पड़ोसियों पर हमला

Latest News Muzaffarnagar UP: उतर प्रदेश के जनपद में एक मामला ने तुल पकड़ लिया मुजफरनगर में तैनात दरोगा की दबंग पत्नी का विडियो सोशल मीडिया पर कल वायरल हुआ था जिसमे दरोगा की दबंग पत्नी ने नगर निगम की संपति डस्ट बिन को तोड़ कर फेक दिया जो की नगर निगम द्वारा कालोनी में रखा गया था ताकि लोग कालोनी में गंदगी न फैलाए पर शायद ये बात दरोगा की पत्नी को रास नहीं आई जिसमे कल दोपहर में दरोगा की पत्नी द्वारा नगर निगम का डस्टबिन हथोड़ा लेकर तोड़ा डाला और उसे फेक दिया।

दरोगा की पत्नी जब डस्टबिन को तोड़ रही थी तो पास में लगे सीसी टीवी कमरे में और कॉलोनी वासियों ने अपने फोन से डस्टबिन को तोड़ते हुवे दरोगा की महिला को अपने फोन में रिकॉड कैद कर लिया।

दरोगा की पत्नी का डस्टबिन तोड़ते हुवे विडियो भी वायरल हो गया और जो चर्चा का विषय बन गया। आज दरोगा की दबंग पत्नी हाथो में हॉकी लेकर कॉलोनी में रहने वाली महिला के घर पहुंची और गाली गलोच करते हुवे हॉकी से महिला के ऊपर हमला कर दिया दोनो महिलाए के बीच डंडे बाजी हॉकी चली जिसमे दरोगा की पत्नी द्वारा पास में पड़े धार धार हत्यार से महिला को जान से मराने की नियत से हमला कर दिया और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई दरोगा की दबंग पत्नी का मारपीट का विडियो पास में लगे सीसी टीवी में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर धाराओं में दरोगा की पत्नी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला यूपी के जनपद सहारनपुर के थाना सदर बाजार के , साहब जी नगर कॉलोनी का ही जहा दबंग दरोगा की दबंग दरोगा की पत्नी ने नगर निगम द्वारा रखा गया सरकारी डस्टबिन को लाठी डंडों से हथौड़ी से तोड़कर फेंक दिया जिसका विडियो कालोनी के लोगो ने बना लिया और जो सोशल मीडिया पर वायरल होगया जिसके बाद कालोनी वासियों ने दरोगा की पत्नी का विरोध किया।

अपना विरोध होते देख दबंग दरोगा की पत्नी ने पड़ोस में रह रही महिला पर हमला बोल दिया। सिर्फ इतना ही नही लाठी डंडों से पीट-पीट कर उसने उसे लहूलुहान भी कर दिया। बीच बचाव के लिए आगे आए लोगों पर भी महिला ने हमला करना शुरू कर दिया। जिससे पुरे क्षेत्र में अपरा तफरी मच गई और तुरंत 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाना पड़ा।

पुलिस तुरंत घायल महिला को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया और बताया कि महिला के सिर में बहुत गहरी चोट आई है। महिला के सिर में सात टांके लगे हैं। घायल महिला के पति ने दबंग दरोगा की पत्नी के खिलाफ थाना सदर बाजार में न्याय की गुहार लगाई है। जिस पर थाना सदर प्रभारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सी सी टी वी फुटेज के आधार पर 504 506 323 452 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताते चले की यह महिला कई बार पहले भी नालियों को बंद कर और सड़क पर गंदगी फैलाने का काम करती रही है। और नगर निगम द्वारा पहले भी महिला के विरुद्ध कार्यवाही हुई है।

Written By । Jogendra Kalyan । Saharanpur Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button