ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Delhi Metro की ब्लू लाइन ने फिर से किया परेशान, स्टेशनों पर लगी लोगों की भारी भीड़

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका सेक्टर 21 के बीच ब्लू लाइन पर यात्रियों की भारी भीड़ लग गई है. गुरुवार सुबह एक बार फिर से तकनीकी समस्या के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है.

तकनीकी समस्या के चलते मेट्रो द्वारका की ओर नहीं जा पा रही है. यात्रियों को बीच में ही स्टेशन पर उतारा जा रहा है. जिसकी वजह से यात्रियों में काफी नाराजगी देखने के मिल रही है. दो मेट्रो के बीच में एक घंटे तक का वेटिंग टाइम रहा. गुरुवार सुबह से ही द्वारका सेक्टर 21 को नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी/वैशाली से जोड़ने वाली ब्लू लाइन मेट्रो में खराबी की वजह से कई मेट्रो ट्रेन देरी से चल रही थीं.

यमुना बैंक स्टेशन के पास ओवरहेड वायर में दिक्कत आने के चलते बिजली सप्लाई बाधित हो गई. हालांकि, सुबह दस बजे के करीब इसे ठीक कर लिया गया, लेकिन अब भी मेट्रो समय पर नहीं चल रही है. अन्य लाइनों पर दिल्ली मेट्रो की सेवा नॉर्मल है. पिछले चार दिनों में यह दूसरी बार है, जब ब्लू लाइन पर तकनीकी दिक्कत की वजह से यात्रियों को परेशानी आई.

डीएमआरसी के सेवाएं ठीक होने का ट्वीट करने के बाद भी मेट्रो अब भी बहुत देरी से चल रही है. दो ट्रेनों के बीच पांच से 10 मिनट का अंतर है, जिससे स्टेशनों और मेट्रो के अंदर भीड़ बहुत अधिक है. मेट्रो सेवा बाधित होने की वजह से नोएडा में विभिन्न स्टेशनों के बाहर यात्रियों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई है. बताया जा रहा है कि लोगों को घर जाने के लिए कैब भी नहीं मिल रही है.

ये भी पढ़ें- RBI Repo Rate: ईएमआई महंगी होने के दिख रहे आसार, जानिए रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कितनी फीसदी की बढ़ोत्तरी की

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन प्रभावित होने की वजह से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ट्विटर पर यात्रियों ने जमकर डीएमआरसी पर भड़ास निकाली. एक यूजर ने कहा कि दिल्ली मेट्रो को बैलगाड़ी बना दिया है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, डीएमआरसी सो रहा है और ब्लू लाइन पर मेट्रो चींटी की तरह चल रही है.

रोजाना सुबह-सुबह दिल्ली मेट्रो की मदद से हजारों यात्री दफ्तर जाते हैं. ऐसे में मेट्रो के देरी से चलने की वजह से उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ब्लू लाइन की सेवा घंटों तक प्रभावित रहने की वजह से यात्री परेशान हो गए. विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. कई लोग मेट्रो के ठीक होने का इंतजार करते दिखे तो कइयों ने स्टेशन से निकलकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से दफ्तर समेत अन्य जगहों जाने का विकल्प तलाश लिया.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button