Delhi News: एबीवीपी दिल्ली का 60वां प्रांत अधिवेशन: छात्र शक्ति के नव जागरण का संकल्प
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली प्रांत के 60वें प्रांत अधिवेशन का शुभारंभ आज गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में भव्य रूप से हुआ। उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जिन्होंने छात्रों को राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
Delhi News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली प्रांत के 60वें प्रांत अधिवेशन का शुभारंभ आज गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में भव्य रूप से हुआ। उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जिन्होंने छात्रों को राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल, प्रांत अध्यक्ष तपन बिहारी, प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा रहे। इसके साथ ही, प्रांत अधिवेशन की स्वागत समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता सुकुमार पट्ट जोशी और स्वागत समिति के मंत्री समाजसेवी कमलकांत ने सभी का स्वागत किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं और छात्रों की भागीदारी के साथ इस अधिवेशन की शुरुआत अत्यंत उत्साह और जोश भरी रही।
पढ़ें : दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, CM रेखा गुप्ता समेत अन्य विधायकों ने ली शपथ
बैठक में शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, युवा सामाजिक जुड़ाव, तकनीकी उन्नति और सांस्कृतिक पुनरोद्धार जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे। विशेष रूप से दिल्ली की नदियों, खासकर यमुना नदी के संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए ठोस प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। इसके अतिरिक्त, 600 से भी अधिक सहभागी रहे प्रतिनिधियों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। समाज, शिक्षा और राष्ट्रीय हित से जुड़े विषयों पर परिचर्चाएँ आयोजित की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की विविधता और गौरवशाली परंपराओं को भी प्रदर्शित किया गया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत ने अपने भाषण में कहा कि एबीवीपी एक ऐसा मंच है जो आदर्श और साहसिक नेतृत्व विकसित करता है। इसी संगठन से निकलकर कई विद्यार्थी शीर्ष पदों तक पहुंचे हैं, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री बनीं रहैं। जिस प्रकार एक कुम्हार गीली मिट्टी को आकार देकर घड़ा बनाता है, उसी तरह एबीवीपी छात्रों को एक अच्छे नागरिक के रूप में गढ़कर माँ भारती की सेवा के लिए तैयार करता है। साथ ही अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने कहा कि एबीवीपी केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो राष्ट्रवादी चिंतन और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए युवाओं को प्रेरित करता है। उन्होंने शिक्षा नीति, तकनीकी विकास और युवाओं की सामाजिक भागीदारी पर जोर देते हुए छात्रों से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
पढ़ें : यूपी के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका, लगेगा वेतन पर ब्रेक! जानें वजह
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह प्रांत अधिवेशन मात्र एक वार्षिक आयोजन नहीं है, बल्कि छात्र शक्ति को एकजुट करने, समाज की आवश्यकताओं को समझने तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का एक प्रभावी मंच है, ऐसा एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा। विगत वर्ष में अभाविप दिल्ली की सदस्यता 67659 हुई है जो कि पिछले वर्षों के तुलना में सर्वाधिक है निश्चित ही विद्यार्थी परिषद से जुड़ने के लिए विद्यार्थी आतुर हैं। अधिवेशन के दौरान आए प्रस्तावों को पारित कर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को भी प्रेषित किया जाएगा, ताकि छात्र हित और राष्ट्र निर्माण से जुड़े विषयों पर प्रभावी कार्य हो सके।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV