ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

देवघर एयरपोर्ट से सारे पूर्वी भारत को विकास की गति मिलेगीः पीएम नरेन्द्र मोदी

देवघर(झारखंड): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देवघर में शुरु हुए एयरपोर्ट से न केवल झारखंड, बल्कि सारे पूर्वी भारत को विकास की गति मिलेगी। झारखंड में रांची के बाद देवघर में राज्य का दूसरा एयरपोर्ट शुरु हुआ है। उन्होने कहा कि देवघर एयरपोर्ट से जहां बाबाधाम के दर्शन करने आने वालों की धार्मिक आस्था को बल मिलेगा, वहीं यहां पर्यटन के कारण स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार पिछले आठ सालों से सबका साथ और सबका विकास के मंत्र पर कार्य करने से देश विकास की नयी ऊंचाईयों को छू रहा है।’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां मंगलवार को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मोदी ने आज ही झारखंड में बने एम्स (एआईआईएमएस) अस्पताल का भी उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि जनजाति बाहुल्य वाले राज्य के हवाई चप्पल पहनने वाले सामान्य लोग भी सरकार की उड़ान योजना के तहत हवाई यात्रा और सस्ते व उच्च स्तरीय वाले स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। देवघर में संबोधन के बाद प्रधानमंत्री ने 10 किलो मीटर रोड शो किया और वहां से बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन करेंगे। रोड शो दौरान प्रधानमंत्री का सड़क किनारे खड़े हजारों लोगो ने विभिन्न परिधान धारण किये हुए उनका स्वागत किया।

ये भी पढ़ें- मुस्लिम दारोगा ने खुद को ब्राह्मण बताकर हिन्दू युवती को प्रेमजाल में फंसाया,दो साल तक करता रहा दुष्कर्म, युवती का करा देता था गर्भपात

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को झारखंड में 16,800 करोड़ की 25 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। करीब 401 करोड़ रुपये की लागत से बने देवघर एयरपोर्ट से फिलहाल कोलकाता के लिए उड़ान शुरु हुई है। जल्द यहां से पटना, रांची और दिल्ली के लिए उड़ान शुरु होगी। इस एयरपोर्ट 4000 वर्ग मीटर में बना है, जबकि कुल क्षेत्रफल 654 एकड़ है। यहां से बाबा बैद्यनाथ धाम की दूरी मात्र 9.3 किमी है और महज बीस मिनट का सफर है। इस एयरपोर्ट से झारखंड के पर्यटन को नई गति मिलेगी।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button