उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Jhansi News: अवैध पटाखा फैक्ट्री में 4 महिलाओं की मौत पर डीआईजी सख्त

DIG strict on the death of 4 women in illegal firecracker factory, gave instructions for strict action

UP Jhansi News: हाल ही में झांसी के थाना समथर क्षेत्र के जंगल में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से पूरे जिले में हड़कंप मच गया था। इस घटना में 8 लोग घायल हुए थे, सभी घायलों का इलाज पहले झांसी के मेडिकल कॉलेज में किया गया। इसके बाद सभी को इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया गया। इलाज के दौरान लखनऊ के केजीएमयू में 4 महिलाओं ने दम तोड दिया। इसके बाद अवैध पटाखा फैक्ट्री का मामला फिर चर्चा में आ गया।

झांसी के पुलिस लाइन सभागार में डीआईजी कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अवैध पटाखा कारोबार पर भी चर्चा हुई। डीआईजी नैथानी ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी समेत सभी थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्रों में संचालित पटाखा फैक्ट्रियों और दुकानों के बारे में जानकारी ली। सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि कहीं भी अवैध रुप से विस्फोटक ना रखा जाए। अवैध पटाखा निर्माण को भी पूरी तरह बंद करवाने के लिए कहा गया। डीआईजी ने बताया कि दीवाली को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद करने के लिए कहा गया है। खाली या खंडहर मकान की नियमित जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। कहीं भी अवैध विस्फोटक एकत्रित ना होने दें। साथ ही जिले के बॉर्डर पर भी निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button