Bikram Singh Majithia: बिक्रम सिंह मजीठिया पर आय से अधिक संपत्ति मामला, आठ बैंकों को नोटिस, 12 खातों के रिकॉर्ड की मांग
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने सख्त रुख अपनाया है। विजिलेंस ने देश के आठ बैंकों को पत्र भेजकर मजीठिया और उनसे जुड़े 12 बैंक खातों में हुए करोड़ों रुपये के लेन-देन का ब्योरा मांगा है। इन खातों में जाली कंपनियों, फर्मों, मजीठिया परिवार और उनके करीबियों से जुड़े लेन-देन की जांच की जा रही है।
Bikram Singh Majithia: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने सख्त रुख अपनाया है। विजिलेंस ने देश के आठ बैंकों को पत्र भेजकर मजीठिया और उनसे जुड़े 12 बैंक खातों में हुए करोड़ों रुपये के लेन-देन का ब्योरा मांगा है। इन खातों में जाली कंपनियों, फर्मों, मजीठिया परिवार और उनके करीबियों से जुड़े लेन-देन की जांच की जा रही है।
पढ़े: Industry Minister Sanjeev Arora: पंजाब में इंडस्ट्री को नई रफ्तार, सरकार बनाएगी 22 विशेष कमेटियां
150 करोड़ की संपत्ति और 100 करोड़ का लेन-देन रडार पर
विजिलेंस अधिकारियों के मुताबिक, मजीठिया और उनके परिवार के नाम पर 150 करोड़ रुपये तक की संपत्तियों और 100 करोड़ रुपये के लेन-देन से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। इन दस्तावेजों के आधार पर ही बैंकों से रिकॉर्ड मंगवाए गए हैं ताकि लेन-देन की सच्चाई और इन संपत्तियों के असली स्रोत का पता लगाया जा सके।
अन्य राज्यों में भी फैला नेटवर्क
जांच में यह भी सामने आया है कि मजीठिया की संपत्ति और व्यावसायिक हिस्सेदारी पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश तक फैली हुई है। इन राज्यों में मौजूद फर्मों, कंपनियों, प्रॉपर्टी और उनके मुनाफे से जुड़े दस्तावेज भी विजिलेंस के हाथ लगे हैं। अब बैंक रिकॉर्ड के जरिये इन निवेशों की खरीद-फरोख्त, मुनाफा और साझेदारी की गहराई से जांच की जाएगी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
ड्रग्स तस्करी से संभावित लिंक की भी जांच
गौरतलब है कि मजीठिया पर पहले से ही ड्रग्स रैकेट से जुड़ाव के आरोप हैं। विजिलेंस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं जाली कंपनियों और बोगस खातों के जरिये ड्रग्स तस्करी के पैसे को तो सफेद नहीं किया गया। इस दिशा में बारीकी से लेन-देन का विश्लेषण किया जा रहा है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
विधानसभा में भी उठा मामला, मुख्यमंत्री का निशाना
हाल ही में पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मजीठिया पर निशाना साधते हुए कहा था कि मजीठिया की संपत्तियां कई राज्यों में फैली हुई हैं और इन पर विजिलेंस जांच जारी है। मुख्यमंत्री ने मजीठिया की पत्नी और विधायक गनीव कौर मजीठिया को भी आड़े हाथों लिया और सदन में उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाए।
यह मामला पंजाब की राजनीति में बड़ा मोड़ लाने वाला साबित हो सकता है, क्योंकि यह न केवल आर्थिक अनियमितताओं बल्कि ड्रग्स नेटवर्क से संभावित संबंध की ओर भी इशारा कर रहा है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest sport Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV