SliderTo The Pointउत्तराखंडट्रेंडिंगतिकड़म्बाजीन्यूज़मनोरंजन

Dispute between a couple in Haldwani: हल्द्वानी में दंपति के बीच नैनीताल घूमने को लेकर विवाद, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत

Dispute between couple in Haldwani regarding visiting Nainital, matter calmed down after police intervention

Dispute between a couple in Haldwani: हल्द्वानी: हल्द्वानी के एक होटल में गुड़गांव से आए दंपति के बीच मामूली बात पर इतना बड़ा विवाद खड़ा हो गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। नैनीताल घूमने के लिए आए इस दंपति के बीच पति के अचानक मन बदल जाने के कारण तनातनी हो गई। हल्द्वानी में ठहरने के फैसले से नाराज पत्नी और पति के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। होटल के कर्मचारियों ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे, जिसके बाद पुलिस को सूचना देनी पड़ी।

नैनीताल जाने की योजना, पति का मन बदलने पर हुआ विवाद

गुड़गांव का यह दंपति रविवार को नैनीताल घूमने के उद्देश्य से हल्द्वानी पहुंचा था। लेकिन हल्द्वानी पहुंचने के बाद पति का मन बदल गया और उसने नैनीताल जाने की बजाय हल्द्वानी में ही रुकने का फैसला किया। पति ने हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित एक होटल में कमरा बुक कर लिया, जिससे पत्नी नाराज हो गई। पत्नी का नैनीताल जाने का मन था, लेकिन पति का हल्द्वानी में रुकने का निर्णय दोनों के बीच विवाद का कारण बन गया।

शराब पीकर लौटने पर भड़की पत्नी, मामला मारपीट तक पहुंचा

सुबह जब पति शराब पीकर होटल के कमरे में लौटा, तो पत्नी का गुस्सा और भड़क गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। पति-पत्नी का झगड़ा देखकर होटल के कर्मचारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। होटल के अंदर हंगामे और मारपीट की सूचना कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को दी।

पुलिस का हस्तक्षेप और काउंसलिंग के बाद मामला शांत

सूचना मिलते ही हल्द्वानी कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी से दोनों थोड़े शांत हुए, लेकिन मनमुटाव और नाराजगी कम नहीं हुई। कोतवाली पुलिस ने एक घंटे तक दंपति की काउंसलिंग की और उन्हें समझाने का प्रयास किया। पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद अंततः दोनों में सहमति बनी और पति-पत्नी ने नैनीताल जाने का निर्णय लिया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि काउंसलिंग के बाद दोनों को शांत कर दिया गया और उन्हें नैनीताल भेजा गया।

होटल में चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने मामले को सुलझाया

होटल के अंदर पति-पत्नी का यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा, जिससे अन्य मेहमान और होटल कर्मचारी भी परेशान हो गए। होटल में मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस के समझाने के बाद दोनों ने झगड़ा समाप्त कर दिया और आखिरकार नैनीताल के लिए रवाना हो गए। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने दंपति को शांति बनाए रखने की हिदायत भी दी।

यह मामला हल्द्वानी में चर्चा का विषय बना हुआ है, और यह घटना एक बार फिर से रिश्तों में संचार की कमी और मामूली बातों पर तनाव को उजागर करती है।

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button