वाराणसी: डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली की निर्देशक लीना मणिमेकलाई द्वारा फिल्म के पोस्टर पर मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाने को मां काली का अपमान करने पर भजन सम्राट अनूप जलोटा का बड़ा बयान दिया है। अनूप जलोटा ने कहा कि लीना मणिमेकलाई को पागलखाने भेजा जाए और लीना को सबसे खराब पागल खाने में जगह दिला देनी चाहिए।
यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने आये अनूप जलोटा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहली बार जब लीना मणिमेकलाई ने सबसे पहले ‘काली’का पोस्टर बनाया था मुझे लगा कि वह अपनी फिल्म की सस्ती पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रही है, लेकिन जब उसने दोबारा वहीं काम किया तो यह पक्का हो गया कि वह(लीना) पागल हो गयी है। शिवलिंग के बारे में मुस्लिमों द्वारा की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में जलोटा ने कहा कि किसी बात से विचलित होना या न होना हमारे ऊपर निर्भर है। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं को कमजोर मानने की गलती न करें। हिन्दू बहुत ताकतवर हैं, लेकिन उनमें सहने की शक्ति भी असीम है।
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले के संबंध सवाल पर भजन सम्राट अनूप जलोटा कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं कि वहां शिवलिंग ही निकला है। उसे हिन्दुओं को सौंपा ही जानी चाहिए। उन्होने जापान के पूर्व पीएम के शिंजो आबे की हत्या को राजनीतिक हत्या करार देते हुए अफसोस पर जताते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। अनूप जलोटा का कहना था कि जापान सरकार को शिंजो का पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करानी चाहिए थी, क्योंकि शिंजो प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान कार्य किये गये कार्यों से असंतुष्ट न होने पर उनकी हत्या कर दी.