Donald Trump International News : ट्रंप के टैरिफ ‘प्लान’ पर दुनियाभर में घमासान! क्या है ट्रंप के टैरिफ पर भारत का प्लान ? अमेरिका भी हो जाएगा हैरान!
इस तरह भारत पर लगे 26 फीसदी टैरिफ से अमेरिका में भारत के कई सामानों की कीमत बढ़ सकती है.और अगर कीमत बढ़ी तो अमेरिका में निर्यात किए जा रहे भारतीय उत्पादों की प्रतिस्पर्धा भी कम हो जाएगी.खासकर उन देशों की तुलना में जिन पर कम टैरिफ लगाया गया है.
TRUMP KE TARIFF PLAN: अब तक फ्री ट्रेड के समर्थक रहे अमेरिका में ट्रंप की सत्ता आई.तो दुनियाभर से व्यापार को लेकर ट्रंप सरकार ने रणनीति बदल दी.ट्रंप ने अचानक से दुनियाभर के देशों पर व्यापार के लिए टैरिफ लगा दिया.ट्रंप के टैरिफ प्लान के बाद से व्यापार जगत में हाहाकार है.यहां तक कि भारत भी इससे अछूता नहीं.ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है.
क्या होगा भारत पर असर?
इस तरह भारत पर लगे 26 फीसदी टैरिफ से अमेरिका में भारत के कई सामानों की कीमत बढ़ सकती है.और अगर कीमत बढ़ी तो अमेरिका में निर्यात किए जा रहे भारतीय उत्पादों की प्रतिस्पर्धा भी कम हो जाएगी.खासकर उन देशों की तुलना में जिन पर कम टैरिफ लगाया गया है.भारत पर लगाए गए टैरिफ का सबसे बड़ा असर मेडिसिन पर होगा जो कि भारत से सस्ती दर पर अमेरिका में सप्लाई हो रही हैं.अमेरिका भारत से करीब 12 अरब डॉलर की मेडिसिन और फार्मा प्रोडक्ट्स मंगाता है. 2023-24 में भारत का अमेरिका के साथ ट्रेड सरप्लस करीब 35 अरब डॉलर रहा है ऐसे में 26 फीसदी टैरिफ लगा तो जाहिर है ये सरप्लस कम हो सकता है.
एक तरफ दुनियाभर के देश अमेरिका के प्लान से परेशान हैं तो भारत ने इसका तोड़ निकालने का प्लान तैयार किया है.विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने माना है कि ट्रंप के इस फैसले का भारत पर ठोस असर अभी स्पष्ट नहीं है प्रभाव का आकलन करना जल्दबाजी होगी लेकिन भारत ने इससे निपटने के लिए एक मजबूत योजना तैयार की है.हमें अभी यह समझने की जरूरत है कि इसका असर क्या होगा, लेकिन हमारी रणनीति पूरी तरह स्पष्ट है. हम ट्रंप प्रशासन के साथ कूटनीतिक और व्यापारिक स्तर पर बातचीत को प्राथमिकता दे रहे हैं.
Read More: यूएसडीए मुख्यालय डीसी में बंद, हजारों कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी, रिपोर्ट
ट्रंप का टैरिक अटैक कई बड़े देशों पर बड़ा व्यापारिक प्रहार है.चीन जैसे देश हलकान हैं जो कि अमेरिका के बड़े व्यापारिक भागीदार हैं.ऐसे में भारत ट्रंप के टैरिफ से निपटने की तैयारी में हैं.भले ही अमेरिका ने टैरिफ में 90 दिन की राहत दी हो.लेकिन भारत सरकार का अमेरिका के साथ व्यापार का प्लान बी तैयार है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया है कि ‘भारत इस साल के अंत तक अमेरिका के साथ एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है… हम दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से हैं जिन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने के बाद सबसे पहले ट्रेड डील के लिए कदम उठाया, इस दिशा में हमारी प्रगति सकारात्मक है ।
Read Also At: भारत ने बदली नीति, बांग्लादेश की गारमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका
विदेश मंत्री के बयानों में साफ झलकता है कि पीएम मोदी की अगुवाई में भारत कूटनीति और संवाद को अपना हथियार बनाऐगा.भारत ने माना है कि अमेरिका के साथ रिश्ते बेहद अहम हैं.इसे समझें तो हालात ऐसे भी नहीं कि दूसरे देशों की तरह भारत भी टैरिफ को लेकर चीन जैसे देशों की तरह अमेरिका से भिड़ने को तैयार हो.फरवरी में ही पीएम मोदी ने जब ट्रंप से मुलाकात की थी तो द्विपक्षीय व्यापार को मजबूत करने पर ट्रंप की सहमति मिली थी.ऐसे में माना ये जा रहा है अमेरिकी टैरिफ के बाद तेजी से बदल रहे वैश्विक व्यापार के बाद भी भारत का आर्थिक विकास प्रभावित होने वाला नहीं. यानी बदलती दुनिया की व्यापारिक एक्टीविटी के बीच भारत का मानना है कि वो हर चुनौती से निपटने को तैयार है.भले ही ट्रंप के टैरिफ वर्ल्ड इक़ॉनमी में मंदी की आहट दे रहे हों.लेकिन एस जयशंकर ने इन चुनौतियों से निपटने का ठोस फार्म्यूला बताया है.रणनीति ये कि अमेरिका से ऐसा समझौता हो जो दोनों ही देशों के लिए फायदे का सौदा हो.और भारत का टारगेट ये कि अमेरिका में वो अपना एक्सपोर्ट बचा कर रखे.और ये तभी संभव है जब दोनों ओर से सकारात्मक समझौते कर बात बने.और सबसे बड़ी बात ये कि ट्रप के दोस्त मोदी हैं मुमकिन भी है.
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV