Sliderउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Lucknow-Agra Expressway Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर पलटी डबल डेकर बस, 6 की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस यात्रियों से भरी हुई थी। यह हादसा सकरावा थाना क्षेत्र के औरैया बॉर्डर पर हुआ।

Lucknow-Agra Expressway Accident: कन्नौज के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर आज दर्दनाक हादसा हुआ है। आगरा की ओर जा रही डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई (Double Decker Bus Accident)। यह हादसा सकरावा थाना क्षेत्र के औरैया बॉर्डर पर हुआ। हादसे में कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 6 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 40 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के वक्त उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने बस को पलटा हुआ देखा तो मदद के लिए आगे आए। लोगों की मदद से मंत्री ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

पानी की टंकी पलटने से पहले उससे टक्कर भी हुई थी

हादसे की सूचना मिलने के बाद कन्नौज एसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस और पानी के टैंकर में टक्कर हो गई। बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। उन्होंने बताया कि डिवाइडर के बीच में लगे पौधों को पानी के टैंकर से पानी पिलाया जा रहा था। बस ने टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर सकरावा थाने और अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है और वहीं 14 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

घायल यात्री ने दुर्घटना के बारे में क्या कहा?

एक घायल यात्री ने दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह लखनऊ से बस में चढ़ा था। अचानक कुछ हुआ और बस पलट गई। मेरे पैर में चोट लग गई। बस पूरी भरी हुई थी और उसमें मुझसे ज़्यादा घायल कई लोग हैं।

Written By। Chanchal Gole। National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button