Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का वाराणसी दौरा, काशी विश्वनाथ धाम का करेंगी दर्शन
प्रोटोकॉल के मुताबिक राष्ट्रपति अपराह्न 3:00 बजे लखनऊ से विशेष विमान से वाराणसी आएंगीऔर शाम 7:00 बजे नई दिल्ली को लौट जाएंगी। राष्ट्रपति के आगमन के चलते वाराणसी शहर में कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट भी किए गये हैं।
वाराणसी। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (President of India) का एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी आ रही हैं। वे यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu)वाराणसी में करीब साढे तीन घंटे रुकेंगी। इस दौरान वे काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के बाद दशाश्वमेध घाट स्थित दैनिक गंगा आरती में भी भाग लेगी।
यह भी पढेंः Doctor murder: क्लीनिक में मरीज देख रहे डॉक्टर की गोली मारकर हत्या
प्रोटोकॉल के मुताबिक राष्ट्रपति अपराह्न 3:00 बजे लखनऊ से विशेष विमान से वाराणसी आएंगीऔर शाम 7:00 बजे नई दिल्ली को लौट जाएंगी। राष्ट्रपति के आगमन के चलते वाराणसी शहर में कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट भी किए गये हैं।
डीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि राष्ट्रपति के गुजरने वाले रूट के अलावा विभिन्न कार्यों में हिस्सा लेने वाले जगहों पर राष्ट्रपति के वाराणसी आगमन के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा किए गए हैं।