India attacks Pakistan in UN: एस जयशंकर की यात्रा के दौरान UN में भारत ने पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई
During S Jaishankar's visit, India strongly reprimanded Pakistan in the UN
India attacks Pakistan in UN: संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब देते हुए कहा कि, भारत बहुलवाद, विविधता और लोकतंत्र का प्रतीक है, तो वहीं पाकिस्तान दुनिया को आतंकवाद, संकीर्णता और अत्याचार की याद दिलाता है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर एल्डोस मैथ्यू पुन्नूस ने सोमवार को विउपनिवेशीकरण पर संयुक्त आम चर्चा में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के जवाब देने के अधिकार का प्रयोग किया।
पुन्नस ने कहा कि पाकिस्तान झूठे और निराधार आरोप लगाकर संयुक्त राष्ट्र के मंच का दुरुपयोग कर रहा है और उसके पिछले आचरण को देखते हुए यह आश्चर्यजनक नहीं है। उन्होंने कहा, “भारत बहुलवाद, भिन्नता और लोकतंत्र का प्रतीक है। वहीं इसके उल्टा पाकिस्तान दुनिया को आतंकवाद, कट्टरवाद और अत्याचार से पहचान करवाता है जहां धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।”
पाकिस्तान को पहले अपना घर ठीक करना चाहिए
भारत की ओर से यह सख्त प्रतिक्रिया तब आई जब पाकिस्तान ने बहस के दौरान जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया। पुन्नस ने कहा कि पाकिस्तान को पहले अपने अंदर झांककर देखना चाहिए और पड़ोसी देशों के अंदरूनी मामलों में दखल देने के बजाय अपने घर को दुरुस्त करना चाहिए। दुनिया इस बात की गवाह है कि पाकिस्तान आए दिन विभाजनकारी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करता है। भारत इस बात पर जोर देना चाहेगा कि देश की नींव पाकिस्तान के विपरीत लोकतांत्रिक मूल्यों के स्थायी स्तंभ पर टिकी है।
जम्मू-कश्मीर चुनाव देखकर पाकिस्तान हैरान?- पुन्नस
पुन्नस ने कहा कि पाकिस्तान अपने दागदार लोकतांत्रिक रिकॉर्ड के मद्देनजर वास्तविक लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को दिखावा मानता है, जैसा कि उसके बयान से स्पष्ट है। उन्होंने कहा, “पिछले हफ्ते ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव परिणाम घोषित किए गए थे। 2019 में अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने के बाद पहली बार चुनाव हुए थे। यह देखकर पाकिस्तान को झटका लगा होगा। यह देखकर उसे दुख हुआ होगा कि भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव कराए हैं। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लाखों मतदाताओं ने अपनी बात रखी है। जनता ने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया है और संवैधानिक ढांचे और सार्वभौमिक मताधिकार के अनुसार नेतृत्व चुना है। पाकिस्तान को इन बातों की बिल्कुल भी जानकारी नहीं है।”
पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों की सूची लंबी
पुन्नस ने आगे कहा कि पाकिस्तान की यह नीति रही है कि वह अपने पड़ोसियों के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद को हथियार के रूप में इस्तेमाल करे। पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों की सूची वास्तव में लंबी है और भारत में उसने संसद, बाजार और तीर्थयात्रा मार्गों सहित कई स्थानों को निशाना बनाया है।